scriptबीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने क्यों कहा उन्हें धमकी मिल रही? बोले- डर को उन्होंने खूंटी में टांग दिया | BJP MP Subrata Pathak getting threats, challenged Akhilesh Yadav | Patrika News
कन्नौज

बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने क्यों कहा उन्हें धमकी मिल रही? बोले- डर को उन्होंने खूंटी में टांग दिया

Loksabha election 2024 भाजपा प्रत्याशी निवर्तमान सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि वह अकेले ही मैदान में तलवार चला रहे हैं। सामने से कोई लड़ने वाला नहीं आ रहा है।

कन्नौजApr 12, 2024 / 07:30 am

Narendra Awasthi

अकेले ही चुनावी मैदान में तलवार चला रहे हैं बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक

कन्नौज बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक

Loksabha election 2014 कन्नौज (Kannauj Loksabha seat) के निवर्तमान सांसद सुब्रत पाठक (Subrat Pathak) ने कहा कि उन्होंने डर को उतार कर खूंटी में टांग दिया है। मंत्री होने के नाते असीम अरुण को सुरक्षा मिली है। लेकिन वह लेकर नहीं चलते है। हमारे साथ सुरक्षा इसलिए चलती है कि पता नहीं कब क्या कह दें? सुब्रत पाठक चुनावी बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह और अखिलेश यादव का क्षेत्र होने के नाम पर बराबर धमकी दी जा रही है। लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत कन्नौज में चौथे चरण में मतदान होना है। समाजवादी पार्टी ने अभी अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।

यह भी पढ़ें

कन्नौज सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव? सपा जिलाध्यक्ष ने बताया कब होगी घोषणा

सुब्रत पाठक ने कहा कि जीना मरना ऊपर वाले के हाथ है। जो कुछ होना होगा वह होकर रहेगा। इसलिए उन्होंने डर को उतार कर खूंटी पर टांग दिया। सपा से प्रत्याशी घोषित न होने पर बोले- “वह अकेले ही मैदान में तलवार चला रहे हैं। सामने से लड़ने वाला कोई नहीं आ रहा है।” अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें तो स्वयं ही टिकट की घोषणा करनी है।‌

सपा में यह चर्चा जोरों पर है कि इस बार का लोकसभा चुनाव अखिलेश यादव लड़ेंगे। जिस पर सपा वाले कहते हैं- “अब की चुनाव लड़ने के लिए भैया आ रहे है” पर उन्होंने कहा कि भैया आ रहे हैं कि भेड़िया आ रहा हैं। इसके पहले भी चुनावी सामना हो चुका है। 2009 का चुनाव अखिलेश यादव के खिलाफ लड़े हैं। 2014 और 2019 में सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी डिंपल यादव के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमें तो टिकट मांगना पड़ा। अखिलेश यादव का टिकट उनकी जेब में है।

Hindi News/ Kannauj / बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने क्यों कहा उन्हें धमकी मिल रही? बोले- डर को उन्होंने खूंटी में टांग दिया

ट्रेंडिंग वीडियो