कांकेर

Naxal Terror : 7 खूंखार नक्सलियों को पुलिस ने घर घुसकर पकड़ा, प्रचार-प्रसार करने के लिए बना था गैंग… सामान समेत गिरफ्तार

Kanker Naxal Terror : माओवादियों के हर मनसूबे पर पुलिस की गश्त टीम लगातार पानी फेर रही है। दो दिन पहले उनके संगठन के कमांडर व उपकमांडर पकड़े गए थे।

कांकेरFeb 08, 2024 / 04:37 pm

Kanakdurga jha

Kanker Naxal Terror : माओवादियों के हर मनसूबे पर पुलिस की गश्त टीम लगातार पानी फेर रही है। दो दिन पहले उनके संगठन के कमांडर व उपकमांडर पकड़े गए थे। एक दिन बाद अंतागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नवागांव नदी पुलिया के पास माओवादियों का बैनर-पोस्टर लगाने माओवादी संगठन के प्रचार-प्रसार के 6 नक्सल सदस्य को सर्चिग टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने उनके पास से चार मोबाईल,तीन मोटरसाइकिल सहित अन्य माओवादी सामान जब्त कर आगे की कार्यवाही करते हुए सभी माओवादियों को जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें

Weather Update : कुछ ही घंटों में होगी भयंकर बारिश ! मौसम विभाग ने की खतरनाक भविष्यवाणी, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल



पुलिस विभाग के अनुसार 5 फरवरी को सूचना मिली कि बड़ेधौसा के जंगल से अंतागढ़ शहर की ओर नक्सलियों का बैनर-पोस्टर लगाने माओवादी संगठन के प्रचार-प्रसार नक्सल सदस्य आने वाले हैं। उक्त सूचना पर पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी, बस्तर रेंज जगदलपुर, जिला बस्तर के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक आईके एलेसेला, कांकेर के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतागढ़ खोमन लाल सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अंतागढ़ के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अंतागढ़ के नेत़ृत्व में पुलिस टीम रवाना हुआ था।
ग्राम नवागांव नदी पुलिया के पास सड़क पर पुलिस के द्वारा मोबाईल चेक पोस्ट लगाया गया। ग्राम आमागांव तरफ से अंतागढ़ आ रहे 3 मोटर साईकिल में कुल 6 नक्सल प्रचार-प्रसार सदस्यों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उक्त सदस्यों से पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम लखन लाल नुरूटी पिता स्व. बजनाथ नुरूटी उम्र 30 वर्ष, जाति गोड़,शैलेन्द्र कुपाल पिता स्व.सबर सिंह कुपाल, उम्र 25 वर्ष ,जाति हल्बा,सुकरेन ध्रुव पिता फुलसिंह ध्रुव, उम्र 26 वर्ष, जाति गोड़,हेमराज मंडावी पिता स्व. बिदेसिंह मंडावी, उम्र 30 वर्ष, हरीश कुमार बघेल पिता घसियाराम, उम्र 28 वर्ष,जाति कलार तथा सुनहेर गावड़े पिता स्व. रामु राम, उम्र 20 वर्ष जाति गोड़ सभी निवासी बड़ेधौसा, थाना ताड़ोकी, जिला कांकेर का रहने वाला बताया गया तथा स्वयं को प्रतिबंधित माओवादी संगठन में प्रचार-प्रसार सदस्य के रूप में काम करना कबुल किया गया। उक्त माओवादियों द्वारा अपना अपराध कबूल करने पर थाना अंतागढ़ में अपराध क्रमांक 13/2024 धारा- 147,149 भादवि. 10 (क), (पअ), 13 (1) (क) (ख) (2) वि.वि. कि.निवा.अधि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया गया है तथा उक्त आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा दिया गया है।
यह भी पढ़ें

Breaking : CM साय का बड़ा बयान- जल्द ही खुलेगी कांग्रेस की पोल… पेपर लीक मेंं कार्रवाई से छात्रों को मिलेगा न्याय, देंखें Video



माओवादियों के पास से इन सामानों को किया गया जब्त

Naxal Attack : गिरफ्तार माओवादी अपने साथ रखे माओवादियों के 3 नग लाल कलर का बैनर, 50 नग पाम्पलेट को अंतागढ़ शराब भट्ठी के पास लगाकर क्षेत्र के जनता के मन में आतंक और भय कारित करने वाले थे, उनके द्वारा स्वीकार किया गया। पुलिस ने उनके पास, 3 नग लाल रंग का सफेद अक्षर में लिखा हुआ माओवादी बैनर, 50 नग सादे कागज में काले अक्षरों में लिखा हुआ माओवादी पाम्पलेट, 3 नग मोटर साइकिल अैार 4 नग मोबाईल बरामद कर जब्त किया गया है।

Hindi News / Kanker / Naxal Terror : 7 खूंखार नक्सलियों को पुलिस ने घर घुसकर पकड़ा, प्रचार-प्रसार करने के लिए बना था गैंग… सामान समेत गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.