कोहरे की वजह से सड़क पर दूरी का सही अनुमान लगाना मुश्किल हो रहा है। चालक एक-दूसरे को सचेत करने के लिए फॉग लाइट जलाकर चल रहे हैं। इस दौरान गाड़ी आते हुए दिखाई नहीं देती। इससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। राहगीरों का कहना है कि कोहरे के कारण सुबह-सुबह वाहन चलाना चुनौती बन गया है।
सड़क पर हर किसी को ये कठिनाई महसूस हो रही है। कोहरे के दौरान दुर्घटनाएं सिर्फ वाहन चालकों के कारण नहीं होतीं, बल्कि किसी की भी लापरवाही दुर्घटना का कारण बन सकती है। चाहे वह बच्चे हों, बूढ़े या जवान, सभी को इस कोहरे से परेशानी हो रही है। मौसम को देखते हुए अभी गाड़ी चलाने के लिए सावधानी जरूरी है।
सड़क हादसों के आंकड़े बताते हैं कि कोहरे में गाड़ी चलाना ज्यादा खतरनाक है। यह आंखों पर पट्टी बांधकर गाड़ी चलाने जैसा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोहरे के दौरान गाड़ी चलाते समय हेडलाइट्स को लो बीम पर रखें, क्योंकि हाई बीम में सामने की सड़क साफ नजर नहीं आती। अगर आपकी गाड़ी में फॉग लाइट्स हैं तो उन्हें जरूर चालू रखें, क्योंकि कोहरे में न केवल देखना जरूरी है, बल्कि दूसरों को दिखाई देना भी उतना ही जरूरी है।
अभी इन बातों का ध्यान रखें…
धीमी गति से गाड़ी चलाएं हेडलाइट्स ऑन व लो बीम मोड में रखें। सुनिश्चित करें कि दूसरों को आप दिखाई दें। गाड़ी के फॉग लैंप्स व पार्किंग लाइट्स ऑन रखें। डिफॉस्टर और विंड स्क्रीन वाइपर का इस्तेमाल करें। गाड़ियों के बीच सुरक्षित दूरी बनाए रखें। गाड़ी चलाना संभव न हो तो सड़क किनारे रूक जाएं। सारे इंडिकेटर ऑन कर दें। ट्रैफिक नियम न तोड़ें।