यह भी पढ़ें
घास फूस की वर्दी पहनकर जंगलों में छिप रहे नक्सली, बचाव के लिए सुरंग भी… जवानों को गुमराह करने बनाई कूटनीति
23 फरवरी को हाईस्कूल जाड़ेकुर्से में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी दौरान आरोपी व्याख्याता के द्वारा छेड़छाड़ करने आहत हुई छात्राएं स्कूल में रोने लगी। छात्रों को रोते हुए देख शिक्षकों ने पूछा तो छात्रों ने व्याख्याता रामचरण जैन के द्वारा छेड़छाड़ किये जाने की व्यथा बताई। छात्राएं कन्या छात्रावास में रहती हैं। इन्होंने इसी रात्रि को अधीक्षिका को भी छेड़छाड़ करने की जानकारी दी।
छेड़छाड़ की सूचना हाईस्कूल जाड़ेकुर्से के प्राचार्य देवानंद गौतम और अधीक्षिका सुनीता नेताम ने खंड शिक्षा अधिकारी को दी। खंड शिक्षा अधिकारी ने घटना की जांच सहायक खंड शिक्षा अधिकारी से कराई। जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया।
जांच रिपोर्ट के आधार जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी एसपी कोसरे ने पुलिस थाना लोहत्तर पहुंचकर छात्राओं से छेड़छाड़ की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। खंड शिक्षा अधिकारी एसपी कोसरे ने बताया कि छात्राओं के बयान अनुसार थाना लोहत्तर में छेड़छाड़ के एफआईआर व्याख्याता रामचरण जैन के खिलाफ दर्ज कराया गया है।
यह भी पढ़ें