Chhattisgarh News: इस वजह से शिक्षक को किया निलंबित
शिकायतकर्ता का कहना था कि हमनें मामले पर कोई शिकायत नहीं किया है।वहीं जांच टीम द्वारा लोगों को पूछताछ करने पर पता चला कि आवेदन को छोटेबेटिया के ही एक शिक्षक अरूण सिन्हा द्वारा बनाया गया था। जिस पर शिकायतकर्ताओं को हस्ताक्षर कराया गया था। फिलहाल मामले का खुलासा होने पर प्रशासन द्वारा शिक्षक अरूण सिन्हा पर कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया है। वहीं आदिवासी समाज के लोगों द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंप अधिक्षिका पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताते अधिक्षिका पर हुई निलंबन की कार्यवाही को वापस लेने का मांग (Chhattisgarh News) किया गया है। वहीं मांग पूरा नहीं होने पर समाज के लोगों ने उग्र आंदोलन करने की बात कही है।
यह भी पढ़ें
Kanker Road Accident: ओवरटेक के चक्कर में बस ने ट्रक को मारी जोरदार टक्कर, 5 यात्री गंभीर रूप से घायल
जानें पूरा मामला
Chhattisgarh News: मामला बीते मई जून माह का बताया जा रहा है जिसमें एक माह पहले ही शिकायत किया गया था कि छोटेबेटिया कन्या छात्रवास में रहकर पढ़ाई करने वाली एक छात्रा गर्भवती हो गई है, जिसका आश्रम के अधिक्षिका द्वारा आश्रम में ही गर्भपात कराया गया है। शिकायत के बाद प्रशासन ने कन्या आश्रम की अधिक्षिका को तत्काल निलंबन कर दिया गया है। मामले पर मंगलवार को परलकोट उराव आदिवासी समाज के लोगों ने कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने के दौरान समाज के अध्यक्ष चमरू मिंज ने पत्रिका से बातचीत करते हुए बताया कि आवासीय कन्या छात्रावास छोटेबेटिया की अधिक्षिका पर छात्रावास की छात्रा के गर्भपात कराने व धर्मातंरण (Chhattisgarh News) कराने का आरोप बेबुनियाद है। जिसे शिकायतकर्ता सविता नायक छोटेबेटिया सरपंच ने स्वंय आरोपों को बेबुनियाद एंव अफवाह करार दिया है और इन आरोप के पीछे आपसी रंजिश की बात कही है।