कांकेर

CG Crime News: दिनदहाड़े लूट की वारदात… राशन कार्ड सर्वे के नाम पर आरोपी डेढ़ लाख से अधिक रुपए लेकर हुए फरार

CG Crime News: राशन कार्ड सर्वे के नाम दो युवक-युवती ने लूट की थी। दिनदहाड़े 1.50 लाख से अधिक की लूट का पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

कांकेरSep 27, 2024 / 10:21 am

Laxmi Vishwakarma

CG Crime News: दुधावा चौंकी अंतर्गत ग्राम मुसूरपुट्टा में मंगलवार को दो लोग सर्वे करने घर में घुसे और महिला को अकेली पाकर बंदूक की नोक पर आलमारी में रखे सोने चांदी के गहनें और पर्स में रखे नगदी 7 हजार समेत कुल 1.50 लाख से अधिक की लुटमार करने वाले आरोपी का दुसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाल चुकी लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला।

CG Crime News: इस बहाने घर में घुसे थे चोर

ग्राम मुसुरपुट्टा निवासी टीना साहू पति लोमश साहू ने थाना में रिपोर्ट करते हुए बताया कि 5 माह पहले उसकी शादी हुई है। उसके पति व परिवार के लोग बाजार में सब्जी बेचने का व्यवसाय करते हैं। 24 सितम्बर को वे लोग बासनवाही का बाजार गए थे। उसके घर में फैंसी का दुकान है जिसे वह संभालती है। उस दिन दोपहर करीब 2.15 बजे वह अपने घर में खाना खा रही थी उस समय स्कूटी सवार दो लोग घर पहुंचे जिसमें एक युवक व युवती थी। वे लोग राशन कार्ड का सर्वे करने आए हैं।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: 40 वर्षीय महिला के साथ ऐसा कांड कर फरार हुआ शख्स, जांच में जुटी पुलिस…

चोरों ने दी धमकी

सर्वे के लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड दिखाने के लिए कहा। महिला जब कमरे के अंदर पहुुंची तो दोनों आरोपी उसके पीछे पीछे कमरे में पहुंच गए और कनपटी में पिस्तौल टिकाकर उसे धमकी दिया कि चिल्लाने की कोशिश करेगी तो गोली मार देंगे। फिर उन लोगों ने कहा कि अपने पास जितने सोने चांदी के गहने व पैसे हैं सब दे दो नहीं तो यहीं पर जान से मार देंगे।

1.50 से अधिक के सामान की लुट

CG Crime News: उन लोगोें ने एक नग सोने का गुलबंद, एक नग सोने की अंगुठी, एक जोड़ी सोने का कंगन, एक जोड़ी सोने की आयरिंग, दो नग चांदी का बाजुबंद, 2 नग चांदी की अंगुठी, 7 जोड़ी चांदी की बिछिया, 6 जोड़ी चांदी का पायल और हाफ कमरबंध व पर्स में रखे 7 हजार कुल 1.50 से अधिक के सामान को लुट कर उसे पास के दुसरे कमरे में बंद कर आलमारी में रखे सोने चांदी के गहने और पैसों से भरे पर्स को लुट कर फरार हो गए।

Hindi News / Kanker / CG Crime News: दिनदहाड़े लूट की वारदात… राशन कार्ड सर्वे के नाम पर आरोपी डेढ़ लाख से अधिक रुपए लेकर हुए फरार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.