यह भी पढ़ें
Mahtari Vandan Yojana : इन महिलाओं को नहीं मिलेगा महतारी वंदन योजना का लाभ, सरकार ने दी बड़ी जानकारी, कल से करें आवेदन
शिकायतकर्ता गोपाल बिस्वास ने पखांजूर थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि जिस दौरान प्रदेश सरकार द्वारा खाली पड़ी शासकीय भूमि के आवंटन की योजना चल रही थी,उस दौरान नगर पंचायत पखांजूर के ठीक सामने खाली पड़ी जमीन का पट्टा देने के नाम पर उनसे दो लाख रूपए की मांग की और पट्टा बनवा देने का आश्वासन दिया।
नगर पंचायत अध्यक्ष के बातों में आकर उन्होनें 15 जून 2021 को एक लाख रूपए उनके निज आवास सत्यानंद पल्ली में जाकर दे दिया था, पर अध्यक्ष द्वारा पट्टा नहीं बनवाया गया । इस दौरान वे कई बार पैसे वापस करने को कहा पर वे आश्वासन देते रहे पर एडवांस में ली गई एक लाख रूपए की राशि को वापस नहीं किया। पीड़ित गोपाल विश्वास ने बताया कि वे नगर पंचायत पखांजूर में उचित मूल्य की दुकान चलाते हैं।
यह भी पढ़ें
IED Blast In Narayanpur : नारायणपुर में नक्सली ने मचाया उत्पात, आमदई में IED ब्लास्ट से एक जवान घायल
जिस कारण अध्यक्ष के यहां आना-जाना था और उनसे संबध थे, जिस कारण अध्यक्ष ने उन्हें यह प्रस्ताव दिया। साथ ही सौदा अनुसार उन्हें दो लाख देना था और उस जमीन के लिए शासन को जाने वाला शुल्क तथा तहसील में होने वाले अतरिक्त खर्च भी मुझे ही उठाना था, पर अध्यक्ष ने तो एक लाख ले लिए पर उनका काम नहीं किया। घटना के तीन साल बाद शिकायत करने के संबध में उन्होनें बताया कि वे नगर पंचायत पखांजूर के वार्ड क्रमांक 15 में उचित मूल्य की दुकान चलाते हैं, इस दौरान उन्हें डर था।