जोधपुर

सीकर में जानलेवा हमले में वांछित युवक जोधपुर में पकड़ा

– गुपचुप तरीके से रह रहा था मकान में

जोधपुरOct 07, 2023 / 01:10 am

Vikas Choudhary

सीकर में जानलेवा हमले में वांछित युवक जोधपुर में पकड़ा

जोधपुर।
राजवी गांधी नगर थाना पुलिस और जिला विशेष टीम डीएसटी पश्चिम ने चोखां के अरिहंत नगर स्थित एक मकान में दबिश देकर सीकर पुलिस के वांटेड को शुक्रवार को हिरासत में लिया। उसके बारे में सीकर पुलिस को सूचित किया गया है।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) गौरव यादव ने बताया कि चोखा के अरिहंत नगर के मकान में एक संदिग्ध युवक के होने की सूचना मिली। जो कई दिनों से अपना नाम-पता व पहचान छुपाकर रह रहा था। डीएसटी ने इस सूचना को राजीव गांधी नगर थाना पुलिस को अवगत कराया। फिर संयुक्त रूप से मकान में दबिश देकर मोहम्मद हनीस को पकड़ लिया। प्रथम दृष्टया पूछताछ में उसने अपना नाम व पता गलत बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सीकर जिले में राणा कॉलोनी के राधा किशनपुरा निवासी मोहम्मद हनीस पुत्र हनीफ खां होने की जानकारी दी। सीकर पुलिस से उसके बारे में जानकारी जुटाई गई। तब सामने आया कि वह सीकर के उद्योग नगर थाने में दर्ज जानलेवा हमला व एससी-एसटी एक्ट और रींगस थाने में दर्ज चोरी व मारपीट के मामले में वांटेड है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और सीकर पुलिस को सूचित किया। संबंधित थाना पुलिस के जोधपुर पहुंचने पर मोहम्मद हनीस को सुपुर्द किया जाएगा।

Hindi News / Jodhpur / सीकर में जानलेवा हमले में वांछित युवक जोधपुर में पकड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.