सूर्यनगरी में बीती रात पारा लुढ़ककर 13.2 डिग्री पर आ गया। हालांकि यह तापमान भी सामान्य औसत तापमान से आधा डिग्री अधिक था। तापमान कम होने के साथ सुबह से ही हवा बहने से सर्दी का असर अधिक रहा। सुबह-सुबह शहरवासी स्वेटर, जैकेट, शॉल में नजर आए। दिन चढ़ने के साथ तीखी धूप निकली, लेकिन तीन से चार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बहने की वजह से सर्दी का अहसास होता रहा। धूप सुहानी लग रही थी। दिन में भी हवा के झोंके मौसम में ठंडक का अनुभव करा रहे थे। शाम ढलने के बाद मौसम तेजी से सर्दी घुलने लगी।