जोधपुर

Weather:  छठे दिन तापमान में आई गिरावट, सर्दी तेज हुई

– दिन का तापमान 30 डिग्री से नीचे आया

जोधपुरNov 29, 2024 / 08:24 pm

Gajendrasingh Dahiya

जोधपुर. पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद शुक्रवार को प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जोधपुर में दिन का तापमान फिर से तीस डिग्री के भीतर आ गया, जिससे दिन में भी मौसम में ठंडक घुली रही। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनाें में मौसम के शुष्क रहने और तापमान में और गिरावट आने की संभावना है।
सूर्यनगरी में बीती रात पारा लुढ़ककर 13.2 डिग्री पर आ गया। हालांकि यह तापमान भी सामान्य औसत तापमान से आधा डिग्री अधिक था। तापमान कम होने के साथ सुबह से ही हवा बहने से सर्दी का असर अधिक रहा। सुबह-सुबह शहरवासी स्वेटर, जैकेट, शॉल में नजर आए। दिन चढ़ने के साथ तीखी धूप निकली, लेकिन तीन से चार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बहने की वजह से सर्दी का अहसास होता रहा। धूप सुहानी लग रही थी। दिन में भी हवा के झोंके मौसम में ठंडक का अनुभव करा रहे थे। शाम ढलने के बाद मौसम तेजी से सर्दी घुलने लगी।

Hindi News / Jodhpur / Weather:  छठे दिन तापमान में आई गिरावट, सर्दी तेज हुई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.