scriptराजस्थान में लोक निधि की त्रिवेणी पुस्तक का हुआ लोकार्पण | Patrika News
जोधपुर

राजस्थान में लोक निधि की त्रिवेणी पुस्तक का हुआ लोकार्पण

जोधपुर। चांदपोल के बाहर स्थित शिवबाड़ी में राजस्थानी कवि एवं लेखक अश्विनी कुमार दवे (आनंद) की प्रकाशित पुस्तक का लोकार्पण किया गया। राजस्थान में लोक निधि की त्रिवेणी का लोकार्पण डॉ. प्रो. अर्जुन देव चारण पूर्व विभागाध्यक्ष राजस्थानी विभाग जेएनवीयू, डॉ. प्रो. गजेसिंह राजपुरोहित विभागाध्यक्ष राजस्थानी विभाग जेएनवीयू, मीनाक्षी बोराणा वरिष्ठ प्रो. राजस्थानी विभाग जेएनवीयू, […]

जोधपुरApr 20, 2024 / 07:20 pm

Nandini Vyas

जोधपुर। चांदपोल के बाहर स्थित शिवबाड़ी में राजस्थानी कवि एवं लेखक अश्विनी कुमार दवे (आनंद) की प्रकाशित पुस्तक का लोकार्पण किया गया। राजस्थान में लोक निधि की त्रिवेणी का लोकार्पण डॉ. प्रो. अर्जुन देव चारण पूर्व विभागाध्यक्ष राजस्थानी विभाग जेएनवीयू, डॉ. प्रो. गजेसिंह राजपुरोहित विभागाध्यक्ष राजस्थानी विभाग जेएनवीयू, मीनाक्षी बोराणा वरिष्ठ प्रो. राजस्थानी विभाग जेएनवीयू, अब्दुल सदीक खान सहायक निदेशक राजस्थानी शोध संस्थान चौपासनी जोधपुर, डॉ. चंद्रकांता जोशी पूर्व प्रधान अचलगंज (यूपी) एवम समाज सेविका, अमरदत्त जोशी पूर्व सहायक जिला शिक्षा अधिकारी जोधपुर ने किया।
दवे ने बताया कि लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित परिकेत त्रिवेदी के भद्रसूक्त एवं विमलेश घोष की सरस्वती वंदना से किया गया। इसी कड़ी में राजस्थान में लोक निधि की त्रिवेणी पुस्तक का संपूर्ण विवेचन प्रख्यात कवि नवीन बोहरा ने किया। लोकार्पण कार्यक्रम में सत्यनारायण बोहरा सत्तू भाई, नंदकिशोर दवे, महेश दवे, विक्रांत दवे, राजेन्द्र जोशी, दुष्यंत दवे, कालूराम प्रजापति, किशन लाल बाघमार, विजयकिशन व्यास (ए वन), रतन सिंह चाम्पावत, पंकज दवे, सत्यनारायण जोशी, सत्यनारायण व्यास, राजेन्द्र व्यास, राजेन्द्र दवे, प्रवीण त्रिवेदी, उमेश त्रिवेदी, सरला दवे, लक्ष्मीकांता दवे, अंजना दवे, स्नेहा शर्मा, अरुणा अवस्थी, आशा जोशी, अनिता त्रिवेदी, लीना त्रिवेदी, पूजा जोशी, यामिनी दवे उपस्थित हुए। मंच का सफल संचालन सेवानिवृत्त उद्घोषक भानु पुरोहित वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी आकाशवाणी जोधपुर ने किया।

Home / Jodhpur / राजस्थान में लोक निधि की त्रिवेणी पुस्तक का हुआ लोकार्पण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो