bell-icon-header
जोधपुर

Indian Railway ने दी Good News, राजस्थान के इस रूट पर तूफानी रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें, ये रहेगी स्पीड

Indian Railways: रेलवे ने ट्रेनों की गति बढ़ाई, सफर के दौरान यात्रा के समय में होगी बचत

जोधपुरJul 23, 2024 / 09:35 am

Rakesh Mishra

Indian Railways: रेलवे ने राइकाबाग से फुलेरा रेल मार्ग पर हाल ही में बिछाई गई नई ब्रॉडगेज डबल लाइन पर ट्रेनों की अनुभागीय गति 90 से बढ़ाकर 110 किलोमीटर प्रतिघंटा कर दी है। जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अब जोधपुर से फुलेरा रेलवे स्टेशनों के बीच अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेनें 110 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी। इससे ट्रेनों के संचालन समय में कमी आएगी और यात्रियों का सफर आसान होगा।

यात्रा के समय में बचत

जोधपुर से फुलेरा के बीच सिंगल लाइन पर ट्रेनें पहले से ही 110 किमी प्रतिघंटा के स्पीड से दौड़ रही हैं। अब नई दोहरी लाइन पर भी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की स्पीड बढ़ाकर 110 किमी प्रतिघंटा की जा रही है। पूर्व में दोहरीकरण का कार्य कुचामन सिटी तक पूरा करवा लिया गया था। जिस पर अप लाइन पर ट्रेन 110 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलाई जा रही थी। अब काम फुलेरा तक पूरा होने के बाद कुचामन सिटी से फुलेरा स्टेशनों के बीच स्पीड बढ़ाकर 110 किमी प्रतिघंटा कर दी गई है। ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने से यात्रा के समय में बचत होगी व यात्री कम समय में अपना सफर पूरा कर पाएंगे।

ट्रैक की क्षमता और सिग्नल प्रणाली को किया अपग्रेड

पिछले कुछ समय से 50 किलोमीटर लंबे इस रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का ट्रायल चल रहा था। ट्रायल सफल होने के बाद रेलवे सीआरएस की तरफ से अनुमति दी गई है। ट्रायल के दौरान ट्रैक की क्षमता, पुलों की क्षमता व सिग्नल प्लानिंग को अपग्रेड करने का काम किया गया है।
यह भी पढ़ें

Indian Railways: बजट से पहले राजस्थान में रेल यात्रियों के लिए आई गुड न्यूज, अब बेवजह लेट नहीं होगी ट्रेन

संबंधित विषय:

Hindi News / Jodhpur / Indian Railway ने दी Good News, राजस्थान के इस रूट पर तूफानी रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें, ये रहेगी स्पीड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.