जोधपुर

रेलवे लाइन के नीचे मिट्टी बहती देख ट्रेन रोक बचाई दुर्घटना, रेलकर्मी सम्मानित

– डीआरएम ने स्वतंत्रता दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 13 रेलकर्मियों को किया सम्मानित

जोधपुरAug 16, 2021 / 11:33 pm

Amit Dave

रेलवे लाइन के नीचे मिट्टी बहती देख ट्रेन रोक बचाई दुर्घटना, रेलकर्मी सम्मानित

जोधपुर।
गत दिनों हुई भारी बारिश के कारण रेल पटरियों के नीचे से अलसुबह मिट्टी बह जाने के बाद रेल संचालन को तुरंत रुकवाने तथा बड़ी दुर्घटना रोकने के लिए मण्डल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय ने रेलवे मेट पद पर कार्यरत रेवत सिंह को सम्मानित किया। डीआरएम पाण्डेय ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेलवे स्टेडियम में आयोजित समारोह में रेवतसिंह सहित प्रशंसनीय कार्य करने वाले 13 रेलकर्मियों को सम्मानित किया। इससे पूर्व पाण्डेय ने ध्वजारोहण कर रेलवे सुरक्षा बल, जिला रोवर्स, सेन्ट जोन एम्बुलेन्स परेड़ का निरीक्षण किया तथा अभिभाषण दिया।
इनका किया सम्मान
डॉ अनिता बघेल, जस्सराम मीणा, टीकमचंद, नमिता चौधरी, अमित थानवी, वीरेन्द्र, शिवदान सामौर, विकासकुमार पासवान, भीमसिंह, आरसी मीणा, लोकेश कुमार व रूपसिंह मीणा को नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन भरत जोशी ने किया।

डीआरएम ने चलाया चरखा
रेलवे स्टेशन पर खादी स्टॉल पर डीआरएम पाण्डेय ने स्वयं चरखा चलाकर धागा बनाने का अनुभव लिया। रेलवे प्रवक्ता गोपाल शर्मा ने बताया कि डीआरएम पाण्डेय ने रेलवे स्टेशन पर रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए रेलकर्मी रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में 58 रेलकर्मियों ने रक्तदान किया। रेलवे स्टेशन पर तिरंगे रंग के लोकोमोटिव व इंजन को चलाया गया।

Hindi News / Jodhpur / रेलवे लाइन के नीचे मिट्टी बहती देख ट्रेन रोक बचाई दुर्घटना, रेलकर्मी सम्मानित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.