गंगा के साक्षात अवतरण के बीच जोधपुर के बेरीगंगा धाम में विराजे हैं बेरेश्वर महादेव, दर्शन व स्नान का है महत्व आस्था का केन्द्र महाभारतकालीन तोरणेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण मास के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्वालु आते हैं तथा रुद्राभिषेक करते हैं। सावन मास में हर रोज मंदिर में रूद्राभिषेक होता हैं। प्रत्येक सावन सोमवार को यहां बड़ी संख्या में शिवभक्तों के पहुंचने से मेले सा माहौल रहता है।
जोधपुर के इस शिव मंदिर में चर्म रोगों से मिलती है मुक्ति, गुप्त रूप से निरंतर बह रही है प्राकृतिक जलधारा श्रावण मास में जोधपुर पाली, बाडमेर, जालोर जिलों सहित अनेक जगहों के शिवभक्त दर्शन के लिए हर साल मंदिर आते हैं। पंडित पुखराज वेदिया के अनुसार प्राचीनकाल में मंदिर में एक सुरंग थी जो सरेचा पंचायत के राजस्व गांव सर स्थित सुभद्रा माता मंदिर में निकलती थी। यह सुरंग क्यों बनवाई गई थी आज भी अबूझ पहेली है।