bell-icon-header
जोधपुर

…तो इसलिए 24 घंटे की नाकाबंदी की थी पुलिस ने, यह कार्रवाई की…

– पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर

जोधपुरJun 20, 2024 / 05:52 pm

Vikas Choudhary

नाकाबंदी के दौरान वाहनों की जांच करती पुलिस।

जोधपुर.
पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में पुलिस ने प्रत्येक थाना क्षेत्र में लगातार 24 घंटे नाकाबंदी कर विभिन्न एमवी एक्ट में 1231 वाहनों के चालान बनाए। इसमें शराब पीकर वाहन चलाने वालों के 36 चालान शामिल हैं।
पुलिस कमिश्नर राजेन्द्रसिंह ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने, यातायात नियमों की पालना, सड़क हादसों में कमी लाने और बदमाशों की धरपकड़ के लिए 17 जून शाम 7 से 18 जून शाम 7 बजे तक पूरे कमिश्नरेट में विशेष नाकाबंदी कर गहन जांच की गई। इस दौरान चार पहिया वाहनों के काले शीशे, बिना नम्बर, शराब पीकर वाहन चलाने, बम्पर लगे वाहन, दुपहिया वाहन पर तीन सवारी, बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट के साथ-साथ अन्य एमवी एक्ट में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। 24 घंटे में 1231 वाहनों के चालान बनाए गए। इनमें काले शीशे के 132, बिना नम्बर के 45, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ 36, बम्पर लगे वाहन के 176, दुपहिया वाहन पर तीन सवारी के 163, बिना हेलमेट के 441, बिना सीट बेल्ट के 74 और 164 चालान अन्य एमवी एक्ट में बनाए गए।

4-4 घंटे की छह शिफ्ट में नाकाबंदी पर रही पुलिस

पुलिस ने नाकाबंदी को सफल बनाने के लिए विशेष योजना बनाई। प्रत्येक थाना क्षेत्रों में विशेष पॉइंट बनाए गए। 4-4 घंटे की छह शिफ्ट बनाकर 24 घंटे नाकाबंदी की गई। चार-चार घंटे में पुलिस अधिकारी व जवानों की शिफ्ट बदली गई।

Hindi News / Jodhpur / …तो इसलिए 24 घंटे की नाकाबंदी की थी पुलिस ने, यह कार्रवाई की…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.