Rajasthan Assembly Elections 2023: पीएम मोदी की जनसभा से होगा चुनाव प्रचार का शंखनाद
उन्होंने कहा कि राजस्थान के 200 विधानसभा क्षेत्रों में आरएलपी की ओर से निकाली जा रही सत्ता संकल्प यात्रा का प्रमुख उद्देश्य राजस्थान में व्यवस्था परिवर्तन करना है। सांसद बेनीवाल का इससे पहले ग्रामीण क्षेत्रों सहित डांगियावास और बनाड़ में भव्य स्वागत हुआ।
modi jodhpur visit: प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा : पुराने “टोटकों” से भर रहे नया जोश
रोड शो में उमड़ा जन सैलाब
आरएलपी की सत्ता संकल्प यात्रा के दौरान रोड शो में जन सैलाब उमड़ा नजर आया। यात्रा ने जोधपुर शहर एवं ग्रामीण जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। रालोपा सुप्रीमो बेनीवाल के नेतृत्व में सत्ता संकल्प यात्रा भोपालगढ़ व बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए रात करीब 11 बजे जोधपुर शहर में पहुंची। इससे पहले यात्रा का डांगियावास, बनाड़, सारण नगर एवं कालवी प्याऊ सहित कई जगहों पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इसके बाद वाहनों के काफिले के साथ बेनीवाल सर्किट हाउस, रातानाडा, पाली रोड, एम्स होते हुए खेमे का कुआं पहुंचे, जहां जनसभा हुई। बेनीवाल के साथ भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल, मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी, प्रिया मेघवाल, राजूराम खोजा, रामदीन सिंगड़ व दिनेश धुंधवाल समेत कार्यकर्ता रोड़ शो शामिल हुए।