scriptसेवानिवृत्त पुलिस अ धिकारी की पुत्रवधू को बेहोश कर जेवर लूटे, पांच घंटे में आठ पकड़े | Patrika News
जोधपुर

सेवानिवृत्त पुलिस अ धिकारी की पुत्रवधू को बेहोश कर जेवर लूटे, पांच घंटे में आठ पकड़े

– बीजेएस कॉलोनी में दिनदहाड़े जहरखुरानी: नौकरानी ने जबरन ग्रीन टी पिलाई तो बेहोश हुई पुत्रवधू

जोधपुरNov 23, 2024 / 12:21 am

Vikas Choudhary

Retd ASP loot case

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

जोधपुर.

महामंदिर थानान्तर्गत बीजेएस कॉलोनी गली-9 स्थित सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंदनसिंह महेचा के मकान में नेपाल के नौकरों ने जहरखुरानी कर पुत्रवधू को बेहोश कर शुक्रवार दिनदहाड़े लाखों रुपए के सोने के जेवर लूट लिए। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सीसीटीवी फुटेज व नेपाल के स्थानीय लोगों की मदद से तलाश कर पुलिस ने पांच-छह घंटे में बिलाड़ा व ब्यावर से महिला सहित आठ जनों को हिरासत में लिया। नशीले पदार्थ से बेहोश पुत्रवधू को महात्मा गांधी अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पूर्व वीरेन्द्रसिंह ने बताया कि सेवानिवृत्त एएसपी चंदनसिंह अपनी पत्नी व पुत्र लोकेन्द्रसिंह के साथ गुरुवार शाम शादी में गांव गए थे। पीछे घर पर पुत्रवधू त्वरिता सिंह व दो पोते थे। घरेलू कामकाज के लिए नेपाल निवासी राज व काजल को नौकर रखा हुआ था। पुत्रवधू ने सुबह दोनों बेटों को स्कूल भेजा। फिर वो घर के कामकाज में लग गई। कुछ देर बाद काजल ने ग्रीन टी पिलाने का आग्रह किया तो त्वरिता सिंह ने मना कर दिया, लेकिन नौकरानी काजल बार-बार ग्रीन टी बनाने की विनती करने लगी। तीन-चार बार आग्रह करने पर उसने हामी भर दी।
तब काजल ग्रीन टी बनाकर लाई। जिसे पीने के कुछ देर बाद त्वरिता सिंह पर बेहोशी छाने लगी। कमरे में अर्द्ध बेहोश हो गई। कुछ ही देर में सात-आठ लोग कमरे में घुसे और लूटपाट शुरू कर दी। अलमारी व दराजों की तलाशी लेने लगे। लुटेरों ने दराज से सोने के दो कड़े और प्रतापगढ़ का मीनाकारी का हार सोने की चौकोर फुलडि़यां लगी लूट लिया। मकान के अन्य हिस्सों की तलाशी भी ली, लेकिन संभवत: उन्हें कुछ कीमती सामान नहीं मिला। फिर सभी मकान से भाग गए। सेवानिवृत्त एएसपी चंदनसिंह महेचा ने महामंदिर थाने में रात को एफआइआर दर्ज कराई।

होश आया तो पति को सूचना दी

लूटपाट के दौरान महिला अद्धZ बेहोश थी। लुटेरों के भागने के बाद दोपहर 12.30 बजे महिला को कुछ होश आया। तब उसने पति को कॉल कर वारदात के बारे में जानकारी दी। सेवानिवृत्त एएसपी को पता लगा तो उन्होंने पड़ोसी व रिश्तेदारों को घर भेजा। पुलिस को भी सूचना दी गई। जो मौके पर पहुंचे और त्वरिता सिंह को एमजीएच ले गए, जहां उन्हें भर्ती किया गया है। फिलहाल उन्हें पूरी तरह होश नहीं आया है।

रिश्तेदार की मौत होने का बताकर कार टैक्सी कर भागे

थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश शुरू की गई। नेपाल के स्थानीय लोगों की मदद भी ली गई। उन्हें फोटो दिखाई गई व मोबाइल नम्बर लिए, लेकिन लुटेरों ने मोबाइल बंद कर लिए थे। फुटेज से पुलिस झालामण्ड सर्कल पहुंची, जहां से लुटेरों ने किसी रिश्तेदार की मौत होने पर जयपुर छोड़ने के लिए दस हजार रुपए में दो कार टैक्सी किराए पर लेने का पता लगा। तीन-तीन जने कार टैक्सी व दो अन्य निजी बस में शहर से भाग निकले।

जयपुर हाईवे क्षेत्र में नाकाबंदी कर आठ को पकड़ा

जयपुर जाने वाले मार्ग पर नाकाबंदी कराई गई। बिलाड़ा और ब्यावर में अलग-अलग जगहों से पुलिस ने महिला सहित आठ जनों को हिरासत में लिया। देर रात उन्हें जोधपुर लाया गया। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

तीनों के गांव जाते ही रची थी साजिश

पुलिस का कहना है कि नेपाल निवासी राज व काजल को तीन-चार माह पहले ही नौकर रखा था। उनसे सिर्फ साफ सफाई करवाई जाती थी। वे सर्वेंट रूम में रहते थे। इनसे खाना या नाश्ता नहीं बनवाया जाता था, लेकिन लूट की साजिश के तहत काजल ने जबरन ग्रीन-टी बनाई थी। उसने चाय में नशीली दवाई मिलाई थी। फिर कॉल कर साथियों को बुला लिया था। पुलिस को अंदेशा है कि चंदनसिंह, पत्नी व पुत्र के गांव जाने के बाद आरोपियों ने लूट की साजिश रची।

दो साल पहले व्यवसायी के मकान में की थी जहरखुरानी

6 नवम्बर 2022 को एयरपोर्ट थानान्तर्गत अरविंद नगर में हैण्डीक्राफ्ट व्यवसायी के मकान में नेपाल की दो नौकरों ने नशीला खाना खिलाकर व्यवसायी, बेटी व दो चालकों को बेहोश कर लाखों का सोना-चांदी व डायमण्ड ज्वैलरी लूट ली थी। पुलिस ने लुटेरों को नेपाल से पकड़ा था।

एक महिला सहित आठों आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बिलाड़ा व ब्यावर में तलाश कर आठ जनों को पकड़ा। पूछताछ के बाद नेपाल में माछम निवासी राज पुत्र प्रेम खड़का, कैलाली निवासी राजकुमार पुत्र ढमोरसिंह, सुरेशसिंह पुत्र बहादुरसिंह व इन्द्र उर्फ गणेश पुत्र बाजी, डोटी निवासी दीपेन्द्र पुत्र टैंक बहादुर, बाजूरा निवासी सुभाष पुत्र भरत, आछाम निवासी राजन पुत्र प्रेम और कुलमी निवासी काजल उर्फ प्रतिमा पुत्री प्रेम अधिकारी को गिरफ्तार किया गया। पांच घंटे में सभी बदमाशों को पकड़ने में थाना​धिकारी​शिवलाल के नेतृत्व में कांस्टेबल प्रकाश व सुरेश की मुख्य भूमिका रही।

अपील : नौकरों का पुलिस सत्यापन करवाएं

पुलिस का कहना है कि घरेलू नौकर, वाहन चालकों के साथ-साथ किराएदारों और अन्य कर्मचारियों का पुलिस वैरिफिकेशन (चरित्र सत्यापन) अवश्य करवाएं। ताकि इनके बारे में अपराधिक रिकॉर्ड का पता लग सके और किसी वारदात में शामिल होने पर पकड़ने में आसानी रहे। इनके आधार कार्ड की फोटो कॉपी व मोबाइल नम्बर भी अपने पास रखें।

Hindi News / Jodhpur / सेवानिवृत्त पुलिस अ धिकारी की पुत्रवधू को बेहोश कर जेवर लूटे, पांच घंटे में आठ पकड़े

ट्रेंडिंग वीडियो