scriptरविंद्रसिंह ने तोड़ा एनएसयूआई के हैट्रिक का सपना, एबीवीपी व एसएफआई ने भी निर्दलीय के आगे घुटने टेके | ravindra singh bhati won jnvu student union elections in jodhpur | Patrika News
जोधपुर

रविंद्रसिंह ने तोड़ा एनएसयूआई के हैट्रिक का सपना, एबीवीपी व एसएफआई ने भी निर्दलीय के आगे घुटने टेके

जेएनवीयू छात्रसंघ चुनाव : निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने रचा इतिहास, 1294 मतों से दर्ज की जीत
 

जोधपुरAug 28, 2019 / 08:22 pm

Harshwardhan bhati

ravindra singh bhati won jnvu student union elections in jodhpur

रविंद्रसिंह ने तोड़ा एनएसयूआई के हैट्रिक का सपना, एबीवीपी व एसएफआई ने भी निर्दलीय के आगे घुटने टेके

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनावों के परिणाम इस बार खासे मजेदार रहे। इस साल निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्रसिंह भाटी ने इतिहास रचते हुए अध्यक्ष पद अपने नाम किया। अब तक विभिन्न छात्रसंघ संगठनों की ओर से चुने गए प्रत्याशी ही जीत दर्ज करवाते आए हैं। इस साल निर्दलीय प्रत्याशी ने अपने दम पर जीत दर्ज कर सभी अन्य प्रत्याशियों के चारों खाने चित्त कर दिए हैं। आखिरी राउंड के पणिामों में निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्रसिंह भाटी 1294 वोटों से जीते हैं।
जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के इतिहास में यह पहला मौका है जब कोई निर्दलीय प्रत्याशी अध्यक्ष बना है। रविंद्र सिंह भाटी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के हनुमान तरण को हराया। तीसरे स्थान पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के त्रिवेंद्रपाल सिंह रहे। रविंद्र सिंह भाटी ने पद की शपथ ग्रहण की। एनएसयूआई का हैट्रिक का ख्वाब अधूरा रह गया। पिछले दो अध्यक्ष एनएसयूआई के थे। एबीवीपी को पिछले 3 साल से शिकस्त मिल रही है। वहीं अन्य संगठनों के प्रत्याशी भी खास चमक नहीं बिखेर पाए।

इतने मिले हैं वोट
अजय सिंह -774
हनुमान तरड़ -3868
मनोज परमार -68
रविंद्रसिंह भाटी -4612
सुधीर बिश्नोई -80
त्रिवेंद्रपाल सिंह -2236
नोटा -48
खारिज -314

इस बार हुई रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग

इस बार छात्र-छात्राओं ने रिकॉर्ड तोड़ 56.64 प्रतिशत मतदान किया जो पिछले साल से दस प्रतिशत से भी अधिक है। कुल 20 हजार 155 विद्यार्थियों में से 11 हजार 415 ने वोट डाले। शाम तक नतीजे चुनावों के नतीजे आने की उम्मीद है। लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के बाद 2010 में फिर से शुरू हुए छात्रसंघ चुनाव में संभवत: यह सबसे अधिक वोटिंग है। सर्वाधिक मतदान एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में 75 प्रतिशत हुआ। विवि के पुराना परिसर, नया परिसर, कमला नेहरु कॉलेज और एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में 40 मतदान केंद्र बनाए गए, जहां लंबी लाइनें लगी।

Hindi News / Jodhpur / रविंद्रसिंह ने तोड़ा एनएसयूआई के हैट्रिक का सपना, एबीवीपी व एसएफआई ने भी निर्दलीय के आगे घुटने टेके

ट्रेंडिंग वीडियो