bell-icon-header
जोधपुर

Rajasthan Weather: प्री मानसून की बौछारों से भीगे शहर व कस्बे

– मानसून गुजरात पहुंचा

जोधपुरJun 11, 2024 / 07:08 pm

Gajendrasingh Dahiya

जोधपुर. दिनभर उमस से परेशान शहर के कई हिस्सों में प्री मानसून की बौछारें देखने को मिली। हालांकि दस मिनट की बारिश से गर्मी से कोई खास राहत नहीं मिल सकी जबकि आधे शहर में केवल हवाएं ही चली। उधर दक्षिण पश्चिमी मानसून अरब सागर से नमी लेकर आगे बढ़ता हुआ मंगलवार को गुजरात पहुंच गया। राजस्थान में Monsoon की बंगाल की खाड़ी की शाखा वर्षा करती है। बंगाल की खाड़ी में अभी कोई सिस्टम नहीं होने प्रदेश में मानसून के लिए करीब एक पखवाड़े तक इंतजार करना पड़ेगा।
सूर्यनगरी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 31.5 डिग्री रहा। सुबह हवा में 58 फीसदी नमी और तेज हवा बहने से मौसम अच्छा बना रहा। दिन चढ़ने के साथ उमस बढ़ने लगी। तीखी धूप निकलने से लोग पसीना पसीना होने लगा। दोपहर तक तापमान 42.8 डिग्री पर पहुंच गया। उमस भरी तपिश में शहरवासी बेहाल हो गए। अपराह्न चार बजे मौसम पलटना शुरू हआ। सबसे पहले मंडोर क्षेत्र में तेज बारिश हुई। एकदम तेज बौछारें होने से सड़क पर पानी बहने लगा। कई दुपहिया वाहन चालकों ने पेड़ की ओट ली जबकि कई भीगते-भीगते ही आगे बढ़े। तेज बौछारें दस मिनट ही चली। भीतरी शहर में भी कुछ समय के लिए तेज बारिश हुई जबकि रातानाडा, शास्त्रीनगर, बासनी, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड का अधिकांश हिस्सा सूखा ही रहा। मौसम विभाग IMD ने प्री मानसून गतिविधियां जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है।

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan Weather: प्री मानसून की बौछारों से भीगे शहर व कस्बे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.