scriptRajasthan Rains: मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी, अगले 24 घंटे में इतने जिलों में बारिश का IMD alert | Rajasthan Rains new forecast by the meteorological department rain for one days in 2 districts in the next 24 hours imd alert | Patrika News
जोधपुर

Rajasthan Rains: मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी, अगले 24 घंटे में इतने जिलों में बारिश का IMD alert

Rajasthan Rains मौसम विभाग के अनुसार 5 मई को जोधपुर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

जोधपुरMay 04, 2024 / 02:25 pm

Rakesh Mishra

IMD rain alert in Rajasthan

IMD rain alert in Rajasthan

Rajasthan Rains: प्रदेश में कई जिलों में इस वक्त तेज गर्मी पड़ रही है। इस बीच मौसम विभाग ने एक राहत भरा अलर्ट जारी किया है। दरअसल मौसम विभाग के अनुसार 5 मई को जोधपुर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 9 मई को जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग में बारिश हो सकती है।
वहीं दूसरी तरफ दक्षिणी पश्चिमी और पश्चिमी हवा चलने से शुक्रवार को मारवाड़ के कई हिस्सों में पारा चालीस डिग्री को पार कर गया। रात में तापमान जहां 20 डिग्री रहने से रातें सामान्य रही, वहीं दिन में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच जाने से गर्मी का मौसम रहा। शुष्क मौसम होने से गर्मी का अहसास बढ़ गया।
मौसम विभाग के अनुसार अब तापमान अधिक रहेगा। सूर्यनगरी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहा, जो सामान्य से 6.4 डिग्री कम था। तापमान कम रहने से सुबह सुबह मौसम सुहाना रहा। सुबह से ही चटख धूप निकली हुई थी, जिसके चलते तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होने लगी। दोपहर होते होते पारा 40.1 डिग्री रहा जो सामान्य से 0.8 डिग्री कम था। दिन व रात के तापमान में बीस डिग्री का अंतर होने से रात में जहां गर्मी से राहत थी, वहीं दिन में तेज गर्मी ने हलकान कर दिया। दोपहर में तीखी धूप में सड़कों पर ट्रेफिक भी कम देखने को मिला। ग्रामीण हिस्सों में तापांतर अधिक देखने को मिला।

Hindi News/ Jodhpur / Rajasthan Rains: मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी, अगले 24 घंटे में इतने जिलों में बारिश का IMD alert

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो