bell-icon-header
जोधपुर

Monsoon Alert: मूसलाधार बारिश कराने वाले चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने मानसून को दिया झटका, जानिए कैसे

अरब सागर में आया चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Biparjoy Storm) अब कमजोर होने कम दबाव के क्षेत्र में बदल गया है

जोधपुरJun 21, 2023 / 04:09 pm

Rakesh Mishra

जोधपुर। मारवाड़ के अधिकांश हिस्सों में उमस भरा मौसम (rajasthan monsoon update) रहा। हवा में नमी अधिक होने से लोग दिनभर पसीना-पसीना होते रहे। दिन व रात के तापमान में 7 से 10 डिग्री का ही अंतर होने के बावजूद उसम सताती रही। मौसम विभाग के अनुसार अगले दिनों उमस भरा मौसम बना रहेगा।
यह भी पढ़ें

Good News: अभी तक नहीं लगवाई है कोरोना की बूस्टर डोज तो आपके पास है बस आखिरी मौका, यहां लगवाएं वैक्सीन



सूर्यनगरी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री रहा। वातावरण में अधिकतम आपेक्षिक आद्रता 74 प्रतिशत होने की वजह से सुबह ही उमस व्याप्त होने लगी, लेकिन सुबह-सुबह हवा के झोंकों से कुछ राहत थी, लेकिन दिन चढ़ने के साथ धूप निकलने से उमस बढ़ने लगी। दोपहर में पारा 34.6 डिग्री रहा जो सामान्य से पांच डिग्री तक कम था, लेकिन हवा में 64 प्रतिशत तक नमी होने से उमस भरा मौसम रहा। शाम ढलने के बाद भी उमस परेशान करती रही। मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह प्री मानसून बरसात होने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें

पिटाई से जवान बेटे की हुई थी मौत, अब पानी की टंकी पर चढ़ मां और भाई ने मांगा इंसाफ, देखें VIDEO

बिपरजोय अब उत्तरप्रदेश पर, मानसून आगे बढ़ने के लिए तैयार

अरब सागर में आया चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Biparjoy Storm) अब कमजोर होने कम दबाव के क्षेत्र में बदल गया है। मंगलवार को दक्षिणी-पश्चिमी उत्तरप्रदेश पर सिस्टम का असर था। बुधवार को सिस्टम पूरी तरीके खत्म हो जाएगा और इसी के साथ अब मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थतियां मिलनी शुरू हो गई है। मानसून बीते दस दिनों से महाराष्ट्र के रत्नागिरी के पास अटका हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन में मानसून (Monsoon Alert) के आगे बढ़ने के आसार है। यह प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्से, उड़ीसा, बिहार, झारखण्ड़ होते हुए पूर्वी उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में दस्तक देगा।

Hindi News / Jodhpur / Monsoon Alert: मूसलाधार बारिश कराने वाले चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने मानसून को दिया झटका, जानिए कैसे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.