bell-icon-header
जोधपुर

राजस्थान में भारी बारिश से बिगड़े हालात, कई जगह ट्रेनों के पहिए थमे, जोधपुर में स्कूलों की छुट्टी

Rajasthan Monsoon Update: जोधपुर शहर और ग्रामीण इलाकों में बीती रात तेज बरसात हुई। इससे 2 ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ, वहीं कई निचले इलाकों में पानी भर गया।

जोधपुरAug 05, 2024 / 12:45 pm

Rakesh Mishra

Rajasthan News : राजस्थान में तेज बरसात आम जनता के लिए मुसीबतें खड़ी कर रही है। बारिश से सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो रहा है। वहीं तेज बारिश के अलर्ट के चलते जोधपुर शहर में आज और कल स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। उधर सोमवार को बिलाड़ा क्षेत्र में हुई तेज बारिश के बाद पटरी के नीचे से मिट्टी और गिट्टी बहने के चलते बाड़मेर-बिलाड़ा पैसेंजर ट्रेन को रद्द करना पड़ा। वहीं लूणी जंक्शन पर जम्मूतवी एक्सप्रेस 4 घंटे तक खड़ी रही। इसके साथ ही दो अन्य ट्रेनों को भी रद्द किया गया। वहीं कई ट्रेनों को आंशिक रद्द किया गया।

जम्मूतवी एक्सप्रेस लेट

बता दें कि बाड़मेर-बिलाड़ा पैसेंजर ट्रेन सोमवार सुबह निकली थी। बिलाड़ा से पांच किलोमीटर दूर पहुंचने पर ड्राइवर को सूचना मिली की आगे मिट्टी और गिट्टी बह जाने से ट्रैक धंस गया है। ऐसे में तत्काल ट्रेन को रोक दिया गया। इसके साथ ही भावी और झुरली गांव में भी पटरी के नीचे से मिट्टी-गिट्टी बह गई थी। अंत में ट्रेन को रद्द कर दिया गया। वहीं लूणी जंक्शन पर रेलवे ट्रेक पर पानी जमा होने के चलते जम्मूतवी एक्सप्रेस भी चार घंटे लेट हो गई।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शषि किरण ने बताया कि जोधपुर मण्डल के केरला-पाली मारवाड़ यार्ड के बीच जल भराव हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इसके चलते गाड़ी संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती ट्रेन और गाड़ी संख्या 12462 साबरमती-जोधपुर ट्रेन को आज रद्द कर दिया गया है। वहीं आज गाड़ी संख्या 12461 जोधपुर-साबरमती को केरला-साबरमती स्टेशन और गाड़ी संख्या 14801 जोधपुर-इंदौर ट्रेन को सालावास-इंदौर स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द कर दिया गया है।

स्कूलों की छुट्टी

इस बीच जोधपुर शहर में तेज बारिश की आशंका के चलते जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने सोमवार और मंगलवार को शहर के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू किया गया है। इस बीच तेज बारिश के चलते बिलाड़ा-सोजत स्टेट हाइवे बंद कर दिया गया है। हाइवे पर करीब 2 फीट पानी बह रहा है। इससे एक दर्जन गांवों का आवागमन प्रभावित हुआ है। वहीं भावी अंडर ब्रिज में भी पानी भर गया है। इससे एक दर्जन गावों में जाने का संपर्क कट गया है।
जसवंत सागर बांध में भी पानी का आवक शुरू हो गई है। पलासनी गांव में बने तालाब की दीवार टूट गई है। ऐसे में भाटों की ढामी जाने का रास्ता बंद हो गया है। जोधपुर शहर में भी रविवार रात से बारिश हो रहा है। इससे बीजेएस स्थित सुल्तान नगर नट बस्ती और डर्बी कॉलोनी में पानी भर गया है। मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश और उससे लगते उत्तरप्रदेश के इलाकों में डीप डिप्रेशन बना हुआ है। दूसरा सिस्टम राजस्थान के पश्चिमी हिस्से और उससे लगते पाकिस्तान के हिस्से में बना हुआ है जिसके असर से सोमवार और मंगलवार को तेज बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें

Monsoon 2024 Big Alert : डीप डिप्रेशन से और बेहाल करेगा मानसून, 2 घंटे में यहां झमाझम, अति भारी बारिश के लिए भी रहें तैयार

संबंधित विषय:

Hindi News / Jodhpur / राजस्थान में भारी बारिश से बिगड़े हालात, कई जगह ट्रेनों के पहिए थमे, जोधपुर में स्कूलों की छुट्टी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.