bell-icon-header
जोधपुर

HSRP Update : हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट के लिए नवंबर-दिसंबर के मिल रहे स्लॉट, डीलर्स परेशान जनता मायूस

HSRP Update : हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट (HSRNP) लगाने की अंतिम डेट परिवहन विभाग ने 31 जुलाई तय कर रखी है। जनता HSRP लगाने के लिए जा रही है पर डीलर्स से उसे नवंबर-दिसंबर का स्लॉट मिल रहा है। अब जहां डीलर्स परेशान हैं वहीं जनता मायूस है।

जोधपुरJul 14, 2024 / 08:56 am

Sanjay Kumar Srivastava

HSRP Update : हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट के लिए नवंबर-दिसंबर का मिल रहे स्लॉट

HSRP Update : सरकार की ओर से आधी-अधूरी तैयारी के साथ वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट (HSRNP) लगाने का आदेश जनता पर भारी पड़ रहा है। हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेटें लगाने वाले डीलर्स के पास मांग के अनुरूप पर्याप्त नम्बर प्लेटों का स्लॉट नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। जनता को चिन्हित शोरूमों पर चक्कर लगाने पड़ रहे हैं और उनको नवंबर-दिसंबर तक की तिथि मिल रही है।

तिथि बढ़ाने जाने की उम्मीद

उल्लेखनीय है कि सरकार की ओर से 1 अप्रेल, 2019 से पहले के पंजीकृत वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगाने के लिए पहले 30 जून अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। अब, इसे बढ़ाकर 31 जुलाई किया गया है। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने सरकार की ओर से यह तिथि बढ़ाने जाने की उम्मीद जताई है। सरकार की ओर से अधिकृत निजी कम्पनियों की ओर से वाहन डीलर्स के पास हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेटें तैयार होकर आ रही है।
यह भी पढ़ें –

Jaipur Airport : 1 अगस्त से जयपुर आना-जाना होगा महंगा, UDF दोगुना से अधिक बढ़ा

डीलर्स के पास नम्बरों की भारी कमी

जोधपुर शहर के प्रमुख डीलर्स के पास भी इन नम्बर प्लेटों की कमी है। नम्बर प्लेटें लगाने वाले वाहनों की संख्या कई गुना ज्यादा है। नए रजिस्टर्ड वाहनों मालिकों को स्लॉट नहीं मिलने के कारण शहर के बाहर आस-पास के गांवों में रजिस्टर्ड किया जा रहा है। ऐसे में, लोगों को अपने वाहनों के लिए कई किमी दूर जाकर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाना मजबूरी हो गई है।
यह भी पढ़ें –

जयपुर डिस्कॉम का बिजली मित्र ऐप अपडेट, 10 नए फीचर और जुड़े, 50 लाख उपभोक्ताओं की बल्ले-बल्ले

Hindi News / Jodhpur / HSRP Update : हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट के लिए नवंबर-दिसंबर के मिल रहे स्लॉट, डीलर्स परेशान जनता मायूस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.