Rajasthan Big Accident: रविवार की रात राजस्थान के जोधपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जोधपुर-जैसलमेर नेशनल हाईवे 125 पर बालेसर के निकट आगोलाई क्षेत्र में भाटों की ढाणी के पास मिनी बस और ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 अन्य घायल हो गए। घायलों में से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, मिनी बस में सवार सभी लोग पोखरण में स्थित आशापुरा माताजी के मंदिर में दर्शन करने गए थे। ये यात्रा शादी के बाद परिवार की पारंपरिक रस्म “जात” लगाने के लिए की गई थी। दर्शन के बाद लौटते समय यह हादसा हुआ। हादसे में बस में सवार यात्रियों को गहरी चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही बालेसर थाना प्रभारी नरपत दान चरण अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से जोधपुर के अस्पताल में रेफर किया गया। अस्पताल ले जाते समय एक यात्री, शिवप्रसाद, ने दम तोड़ दिया। वहीं, इलाज के दौरान रक्षिता की मौत हो गई। छह गंभीर रूप से घायल यात्रियों की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने मौत के आंकड़े बढ़ने की आशंका जताई है।
ट्रेलर चालक फरार, जांच जारी
हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। ट्रेलर में सोलर प्लेट्स भरी हुई थीं। पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस दर्दनाक हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है। जोधपुर के अस्पताल में डॉक्टर घायलों के इलाज में जुटे हुए हैं। प्रशासन और पुलिस हादसे की विस्तृत जांच कर रहे हैं।
Hindi News / Jodhpur / Jodhpur Accident: शादी के बाद देवी के जात लगाकर लौट रहे थे परिवार के 50 से ज्यादा लोग, ट्रक से भीषण भिड़ंत के बाद मचा कोहराम