आदेश के अनुसार
जयपुर जिले में अल्का बंसल को पॉक्सो स्पेशल कोर्ट, चंद्रकला जैन स्पेशल जज सीबीआई नंबर-4, अरुण कुमार अग्रवाल द्वितीय को पीओ रेंट अपीलेट ट्रिब्यूनल, अमर वर्मा को डिप्टी रजिस्ट्रार परीक्षा, अजय गोदारा को एडीजे नंबर-8, इसरार खोखर जज स्पेशल कोर्ट फेक करेंसी केसेज, प्रेमलता सैनी एडीजे नंबर-9, सुरेंद्रसिंह संधू एडीजे चौमू, नीरज दाधीच एडीजे नंबर-2, मीनाक्षी अवस्थी एडिशनल सेशन कोर्ट महिला अत्याचार मामले कोर्ट नंबर-1, दीक्षा एसीएमएम इकोनॉमिक ऑफेंस, प्रियंका पिलानिया एसीजेएम स्पेशल केसेज, सुनील कुमार गोयल सीएमएम, विनोद कुमार शर्मा सीजेएम, कुंतल जैन एसीएमएम, महेश कुमार एसीजेएम चौमूं, मुकेश कुमार सोनी एसीजेएम दूदू लगाया गया है। इसी तरह अर्चना अग्रवाल फैमिली कोर्ट नंबर-दो, सतीशचंद्र कौशिक जज फैमिली कोर्ट, चंचल मिश्रा को विधि विभाग में विशिष्ट सचिव, हरिओम अटरी स्पेशल जज कॉर्मशियल कोर्ट, अजय शुक्ला रजिस्ट्रार राज्य महिला आयोग, तोषिता मालानी पूर्णकालिक सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण पद पर लगाया है।
इनको मिली पदोन्नति 24 न्यायिक अधिकारियों को वरिष्ठ सिविल न्यायधीश संवर्ग से जिला न्यायधीश वर्ग में नियमित व 32 को तदर्थ स्तर पर पदोन्नति दी गई है। इन न्यायिक अधिकारियों को वरिष्ठ सिविल न्यायधीश संवर्ग से जिला न्यायधीश संवर्ग में नियमित आधार पर पदोन्नत किया गया। इनमें गणेश राम, राजीवकुमार बिजलानी, शैलकुमार सोलंकी, रणधीरसिंह मिर्धा, सूर्यप्रकाश पारीक, नीरजकुमार भारद्वाज, महेश पुनेथा, ब्रजेशकुमार शर्मा, सुरेन्द्र खरे, पंकज नारूका, वंदना राठौड़, मुजफ्फर चौधरी, दीपक दुबे, प्रदीपकुमार मोदी, सलीम बादार, मीनाक्षी जैन, रंजन सिंह, प्रवेन्द्रपाल सिंह, योगेश शर्मा, अमित सहलोत, राजेश जैन व नमिता ढंड नी वशिष्ठ। योगेशकुमार गुप्ता सेवा निवृत्त व अजय शर्मा को भी प्रमोशन दिया गया है व डीजे केडर में नियमित रूप से उनके कनिष्ठ जीतेन्द्र सिंह व सुशीलकुमार पाराशर के ऊपर नोशनल सीनियरिटी प्रदान करते हुए दिया गया।
तदर्थ आधार पर वरिष्ठ सिविल न्यायधीश संवर्ग से जिला न्यायाधीश संवर्ग में पदोन्नति रामावतार सोनी, तनसेम खान, बलदेव राज बेनिवाल, पूर्णिमा गौड़, सोनिया बेनिवाल, शिवप्रसाद तंबोली, अजीज खान, अजय गोदारा, मुकेश आर्या, मेधना जैन, श्वेता गुप्ता, विक्रम सिंह, रामपाल जाट, प्रिती नायक, एसरार खोखर, शिव कुमार, शतीषचन्द्र गोदारा, प्रेमलता सैनी, सुरेन्द्र सिंह सांदू, धोकल राम कस्वां, किशनलाल चौधरी, नीरज दाधीच, अनु चौधरी, अचला आर्या, संदीप कौर, सुमन गुप्ता, मीना अवस्थी, प्रेम राजेश, रूबीन परवीन असारी, सरोज चौधरी, नीतू आर्य, अमर वर्मा।