scriptझुंझुनूं में जिंदा इंसान का हुआ था पोस्टमार्टम, चिता पर लगा था हिलने, अब कोर्ट ने मांगा जवाब | Rajasthan High Court sought reply in two weeks in the case of a mentally retarded person | Patrika News
जोधपुर

झुंझुनूं में जिंदा इंसान का हुआ था पोस्टमार्टम, चिता पर लगा था हिलने, अब कोर्ट ने मांगा जवाब

Rajasthan High Court: घटना की गंभीरता को देखते हुए हाईकोर्ट किशोर न्याय समिति के अध्यक्ष एवं न्यायाधीश गर्ग ने इस मामले में प्रसंज्ञान लेते हुए कहा कि यह घटना जीवन के अधिकार का गंभीर उल्लंघन है।

जोधपुरNov 23, 2024 / 08:07 am

Rakesh Mishra

Rajasthan high court
राजस्थान हाईकोर्ट ने एक मानसिक विमंदित व्यक्ति को मृत घोषित करने और बाद में अंतिम संस्कार के दौरान उसकी सांसें चलने के मामले में राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित समाचार पर स्वप्रसंज्ञान लेते हुए संबंधित पक्षकारों से जवाब तलब किया है। न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग की एकल पीठ ने कहा कि राजकीय भगवान दास खेतान अस्पताल झुंझुनूं में एक मानसिक विमंदित व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया था। जब शव अंतिम संस्कार के लिए चिता पर लेटाया, तो उसकी सांस चलने लगी, जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। मृतक का पोस्टमार्टम भी किया गया था।

सरकारी अधिकारियों की घोर लापरवाही

घटना की गंभीरता को देखते हुए हाईकोर्ट किशोर न्याय समिति के अध्यक्ष एवं न्यायाधीश गर्ग ने इस मामले में प्रसंज्ञान लेते हुए कहा कि यह घटना जीवन के अधिकार का गंभीर उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि यह प्रकरण स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि सरकारी अधिकारियों की घोर लापरवाही के कारण एक व्यक्ति का जीवन संकट में पड़ा।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: मौत… जिंदगी और फिर मौत, पोस्टमार्टम के बाद कैसे जिंदा हुआ रोहिताश! क्या है पूरी कहानी?

एकल पीठ ने इस मामले में नोटिस जारी कर प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जिला कलक्टर झुंझुनूं एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झुंझुनूं को दो सप्ताह के भीतर जवाब प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। इस मामले की सुनवाई के लिए अनिरुद्ध पुरोहित को न्याय मित्र नियुक्त किया गया है। पीठ ने इस मामले को सार्वजनिक हित से जुड़ा मामला मानते हुए इसे जनहित याचिकाओं की सुनवाई करने वाली खंडपीठ के समक्ष सूचीबद्ध करने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें

Jhunjhunu: श्मशान में चिता पर हिलने लगा व्यक्ति तो हरकत में आया प्रशासन, पीएमओ सहित तीन डॉक्टरों पर गिरी गाज

Hindi News / Jodhpur / झुंझुनूं में जिंदा इंसान का हुआ था पोस्टमार्टम, चिता पर लगा था हिलने, अब कोर्ट ने मांगा जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो