जोधपुर

पहचान बचाने के लिए जोधपुर में राईका समाज ने निकाली रैली, ये है कारण, देखें VIDEO

Rajasthan News: जोधपुर के राई का बाग रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग को लेकर सोमवार को राईका समाज सड़कों पर उतरा और रैली निकाली।

जोधपुरJul 01, 2024 / 03:59 pm

Rakesh Mishra

Rajasthan News: जोधपुर के राई का बाग रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग को लेकर सोमवार को राईका समाज सड़कों पर उतरा और रैली निकाली। समाज का कहना है कि रेलवे स्टेशन को उनके समाज के आसूराम राईका के कारण नाम मिला था, लेकिन अब इसका नाम राई का बाग कर दिया गया है, जो कि गलत है।
समाज के लोगों ने मेडिकल कॉलेज चौराहे पर एकत्रित होकर रैली निकाली और सरकार ने रेलवे स्टेशन का नाम सही करने की मांग की। समाज के वीर रिडमल राईका इतिहास एवं संस्कृति संरक्षण संस्था के सचिव सुखाराम ने बताया कि राजकालीन व्यवस्था के दौरान आसूराम राईका की सेवा भावना के कारण उनको उक्त जमीन देकर सम्मानित किया था। बाद में उक्त स्थान जसवंतसिंह की पत्नी ने पसंद आने पर आसूराम राईका से जमीन ली और उस पर बनाए बाग का नाम राईकाबाग रखा। ये रेलवे स्टेशन उसी जमीन पर बना है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में नए जिलों पर संकट के बीच अब क्या ये ऐतिहासिक शहर बनेगा नया जिला, CM भजनलाल ने दिया बड़ा बयान

संबंधित विषय:

Hindi News / Jodhpur / पहचान बचाने के लिए जोधपुर में राईका समाज ने निकाली रैली, ये है कारण, देखें VIDEO

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.