bell-icon-header
जोधपुर

प्री डीएलएड परीक्षा 30 जून को, प्रवेश पत्र जारी

– जोधपुर में 116 परीक्षा केंद्र, 43693 अभ्यर्थी बैठेंगे

जोधपुरJun 23, 2024 / 07:48 pm

Gajendrasingh Dahiya

जोधपुर. डीएलएड पाठ्यक्रम (प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा यानी BSTC) में प्रवेश के लिए परीक्षा 30 जून को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। जोधपुर में परीक्षा के लिए 116 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यहां 43 हजार 693 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
वर्द्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा की ओर से आयोजित परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 1917 परीक्षा केंद्रों पर 6,45,454 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा के जिला समन्वयक व जेएनवीयू के विधि संकाय के डीन प्रो सुनील आसोपा ने बताया कि परीक्षा दोपहर 12.30 से अपराह्न 3.30 बजे तक होगी। परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को प्रातः 11.00 बजे से 12.00 बजे तक परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा।
परीक्षा के प्रवेश पत्र https://predeledraj2024.in वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र में किसी भी तरह की समस्या होने पर वेबसाइट पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर अथवा समन्वयक कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

Hindi News / Jodhpur / प्री डीएलएड परीक्षा 30 जून को, प्रवेश पत्र जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.