PM Modi Jodhpur rally: एसपीजी ने संभाला प्रधानमंत्री की सभा में सुरक्षा का जिम्मा, 24 घंटे कड़े पहरे में सभास्थल
नहीं मिल रहा बोर्ड का सहयोग
नाराज पार्षद दलपत वैष्णव ने अपने इस्तीफा में कहा कि निगम में बोर्ड का सहयोग नहीं मिलने से वार्ड में कार्य नहीं हो रहा है। वार्ड में पट्टे देने का कहने के बाद भी बोर्ड ने कई स्थानों की पत्रावलियां खारिज कर दी। अब जनता को जवाब देना भारी पड़ गया है। जब भाजपा शासित बोर्ड में हमारा काम नहीं हो रहा है तो हमें पार्टी में रहने का कोई अधिकार नहीं है।
Rajasthan Assembly Elections 2023: फिर बरसे बेनीवाल, कहाः कल तक जो गिड़गिड़ा रहे थे वे आज डींगे हांक रहे हैं
दावा बूथ मजबूती का, लेकिन पार्षद छोड़ रहे भाजपाभाजपा बार-बार चुनावी सभाओं में बूथ मजबूत करने का दावा कर रही है। जबकि नगर निगम दक्षिण में भाजपा शासित बोर्ड के पार्षद एक के बाद एक बोर्ड के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं। इससे आगामी चुनावों पर भारी असर पड़ता हुआ नजर आ रहा है।
गत दिनों वार्ड 3 के पार्षद अशोक सिंह चौहान ने भी बोर्ड से नाराजगी जाहिर करते हुए इस्तीफा दिया था। अब एक माह के भीतर ही वार्ड 2 के पार्षद ने भी बोर्ड के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हए भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। पार्षद का इस्तीफा सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।
जगवीर छाबा, प्रदेश महामंत्री, भाजपा