scriptAnita Murder Update: अनिता हत्याकांड में CBI जांच के लिए राजस्थान सरकार ने केंद्र को लिखा खत, CM से मिले थे ओसियां विधायक | Osian MLA met CM Bhajanlal Sharma regarding CBI investigation of Jodhpur Anita murder case | Patrika News
जोधपुर

Anita Murder Update: अनिता हत्याकांड में CBI जांच के लिए राजस्थान सरकार ने केंद्र को लिखा खत, CM से मिले थे ओसियां विधायक

सरदारपुरा प्रथम बी रोड निवासी अनिता चौधरी गत 27 अक्टूबर को ऑटो में गंगाणा निवासी गुलामुद्दीन के घर गई थी। फिर वह गायब हो गई थी।

जोधपुरNov 30, 2024 / 01:35 pm

Rakesh Mishra

anita murder
Jodhpur Anita murder case: ब्यूटीशियन अनिता चौधरी हत्याकाण्ड की सीबीआइ से जांच कराने के लिए राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार को पत्र लिखकर अनुशंसा कर दी। परिजन ने सीबीआइ जांच सहित विभिन्न मांगों को लेकर 21 दिन तक धरना दिया था। ओसियां विधायक भैराराम सियोल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और हत्याकाण्ड पर चर्चा की।
सीबीआइ से जांच कराने पर विचार किया गया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री भजनलाल ने एसीएस गृह से बात की और सीबीआइ जांच की अनुशंसा के लिए केन्द्र सरकार को पत्र लिखा। विधायक भैराराम ने इसकी पुष्टि की है। गौरतलब है कि सरदारपुरा प्रथम बी रोड निवासी अनिता चौधरी गत 27 अक्टूबर को ऑटो में गंगाणा निवासी गुलामुद्दीन के घर गई थी। फिर वह गायब हो गई थी। शर्बत में नींद की गोलियां खिलाने के बाद गुलामुद्दीन ने उसके जेवर लूट लिए थे।
यह भी पढ़ें

Anita Murder: गुलामुद्दीन ने बाथरूम का नल चलाया, फिर अनिता को 6 टुकड़ों में काटा, कर दिया एक और चौंकाने वाला खुलासा

शव के किए थे छह टुकड़े

दूसरे दिन अल-सुबह हथौड़ा मारकर महिला की हत्या कर दी थी और शव के छह टुकड़े कर मकान के बाहर गड्डे में गाड़ दिए थे। पति मनमोहन चौधरी ने 31 अक्टूबर को सरदारपुरा थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया था।
यह भी पढ़ें

अनिता हत्याकांडः पीड़ित परिवार को मिलेंगे 51 लाख, एक संविदा नौकरी, CBI जांच का भी भरोसा

परिजन की सहमति के बगैर पुलिस ने 12 नवम्बर को पोस्टमार्टम कराया। सीबीआइ जांच व 51 लाख रुपए आर्थिक सहायता सहित विभिन्न मांगों पर सहमति बनने पर 19 नवंबर को धरना समाप्त कर शव का अंतिम संस्कार कराया गया था।

Hindi News / Jodhpur / Anita Murder Update: अनिता हत्याकांड में CBI जांच के लिए राजस्थान सरकार ने केंद्र को लिखा खत, CM से मिले थे ओसियां विधायक

ट्रेंडिंग वीडियो