सीबीआइ से जांच कराने पर विचार किया गया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री भजनलाल ने एसीएस गृह से बात की और सीबीआइ जांच की अनुशंसा के लिए केन्द्र सरकार को पत्र लिखा। विधायक भैराराम ने इसकी पुष्टि की है। गौरतलब है कि सरदारपुरा प्रथम बी रोड निवासी
अनिता चौधरी गत 27 अक्टूबर को ऑटो में गंगाणा निवासी गुलामुद्दीन के घर गई थी। फिर वह गायब हो गई थी। शर्बत में नींद की गोलियां खिलाने के बाद गुलामुद्दीन ने उसके जेवर लूट लिए थे।
शव के किए थे छह टुकड़े
दूसरे दिन अल-सुबह हथौड़ा मारकर महिला की हत्या कर दी थी और शव के छह टुकड़े कर मकान के बाहर गड्डे में गाड़ दिए थे। पति मनमोहन चौधरी ने 31 अक्टूबर को सरदारपुरा थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया था।
परिजन की सहमति के बगैर पुलिस ने 12 नवम्बर को पोस्टमार्टम कराया। सीबीआइ जांच व 51 लाख रुपए आर्थिक सहायता सहित विभिन्न मांगों पर सहमति बनने पर 19 नवंबर को धरना समाप्त कर शव का अंतिम संस्कार कराया गया था।