जोधपुर

कहीं आपके मोबाइल पर तो नहीं हुआ सबसे खतरनाक वायरस का हमला, अभी डिलीट कर दें ये APPs, वरना लगेगा झटका

अन्य मैलवेयर की तरह यह भी मोबाइल से सूचना चुराता है। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड की जानकारियां चुरा रहा है

जोधपुरJun 09, 2023 / 09:43 am

Rakesh Mishra

जोधपुर। एंड्रॉइड मोबाइल पर नए मैलवेयर स्पिनओके का हमला हुआ है। इसने प्ले स्टोर पर मौजूद 193 एप को संक्रमित कर दिया है। गूगल प्ले स्टोर को जानकारी मिलने के बाद धीरे-धीरे संक्रमित एप हटाए जा रहे हैं, लेकिन फिर भी वर्तमान में 43 संक्रमित एप प्ले स्टोर पर मौजूद हैं। स्पिनओके ने अधिकतर गेमिंग एप को निशाना बनाया है।
यह भी पढ़ें

Weather Alert: बारिश के बाद अब आसमां से बरसने लगी आग, लेकिन मानसून को लेकर आई Good News


अन्य मैलवेयर की तरह यह भी मोबाइल से सूचना चुराता है। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड की जानकारियां चुरा रहा है। विशेष बात यह है कि संक्रमित एप्स को 30 मिलियन से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं। जून के प्रथम सप्ताह में स्पिनओके मैलवेयर को एंटीवायरस बनाने वाली कंपनी डॉ वेब ने ढूंढा। यह मैलवेयर एडवरटाइजर्स के जरिए सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट के रूप में आया है। मिनी गेम को अधिक निशाना बना रहा है, जिनसे रिवाड्र्स भी मिलते हैं। डॉ वेब के बाद साइबर सिक्योरिटी फर्म क्लाउड एसईके ने भी संक्रमित एप ढूंढे।
यह भी पढ़ें

इंसानियत शर्मसारः बलात्कार का दर्द ले परिचत के पास पहुंची थी महिला, फिर उसने भी की ऐसी हैवानियत

ऐसे जानें कि आपका मोबाइल संक्रमित है

– किसी भी समय ब्लूटूथ, स्थान और वाई-फाई शुरू हो जाता है

– डिवाइस अपने आप एसएमएस भेजती है और प्राप्त करती है

– डाउनलोडिंग एप ऑटो अपडेट होती है।
– मोबाइल इंटरनेट डेटा तेजी से खपत हो रही


यह रखें सावधानी

– मनोरंजन और प्रयोग के उद्देश्य से एप डाउनलोड करना बंद करें। ज्यादातर मनोरंजक ऐप जैसे फोटो और वीडियो एडिटिंग, गेमिंग ऐप, वॉयस मॉडिफिकेशन और रिवॉर्ड ऑफर मैलेवयर से संक्रमित होते हैं।
– मोबाइल को सेफ मोड में रखें और मोबाइल डेटा सीमित उपयोग के लिए सेट करें। सुरक्षा सेटिंग मेनू में तीसरे पक्ष के इंस्टॉलेशन को ब्लॉक करें।

– गेमिंग, एडिटिंग और फाइल शेयरिंग एप नोटिफिकेशन को कभी भी म्यूट पर न रखें। डेवलपर विवरण और ऐप अनुमति पढ़ें।
– मोबाइल मैलवेयर से संक्रमित की आशंका होने पर फैक्ट्री रीसेट करें।

– डाउनलोड करने के लिए एपीके या वेबसाइट का उपयोग करने से बचें।

(जैसा साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट प्रिया सांखला ने बताया)

1 मिलियन से अधिक डाउनलोड वाले संक्रमित एप

– मेक्रोन मैच

– मेक्रोन बूम

– जेली कनेक्ट

– टीलर मास्टर

– क्रेजी मेजिक बॉल

– हैप्पी 2048

– मेगा विन स्लॉट

Hindi News / Jodhpur / कहीं आपके मोबाइल पर तो नहीं हुआ सबसे खतरनाक वायरस का हमला, अभी डिलीट कर दें ये APPs, वरना लगेगा झटका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.