जोधपुर में उन्होंने कहा कि धर्मांतरण बिल पर केबिनेट में चर्चा हुई, इसे सैद्धांतिक स्वीकृति भी दे दी है। अब इसे विधानसभा में पारित कराया जाएगा। यूपी की तर्ज पर इसे लागू करेंगे। यदि कोई सहमति से धर्मांतरण करना चाहे तो इसकी सूचना एक माह पहले जिला कलक्टर को देनी होगी। पंचायतीराज चुनाव को लेकर दिलावर ने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में इसको लेकर निर्णय किया जाएगा।
सबसे बड़ा निवेश समिट
राइजिंग राजस्थान को लेकर दिलावर ने कहा कि इसमें कई उद्योग लगेंगे और 20 लाख करोड़ के निवेश पर एमओयू हो चुके हैं। आने वाले दिनों में 25 लाख करोड़ के पार निवेश पहुंचने की उम्मीद है और लाखों लोगों को रोजगार देंगे।