scriptशिक्षा मंत्री मदन दिलावर : कांग्रेस के काले कारनामों के कारण डेढ़ लाख पद खाली रहे | Minister Dilawar big statement on Panchayat elections in Rajasthan | Patrika News
जोधपुर

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर : कांग्रेस के काले कारनामों के कारण डेढ़ लाख पद खाली रहे

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शनिवार को जोधपुर पहुंचे थे। यहां पत्रकारों के कई सवालों पर शिक्षा मंत्री ने जवाब दिया।

जोधपुरDec 07, 2024 / 06:48 pm

Rakesh Mishra

madan dilawar
play icon image

पत्रिका फोटो

Madan Dilawar: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि शिक्षा विभाग में कांग्रेस के काले कारनामों के चलते डेढ़ लाख पद खाली रह गए। इससे बच्चों की शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई। मुख्यमंत्री ने बजट में घोषणा की है कि चार लाख लोगों को सरकारी रोजगार देंगे। इसमें डेढ़ लाख पद शिक्षा विभाग में भरे जाएंगे। वे शनिवार को जोधपुर में थे और सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
जोधपुर में उन्होंने कहा कि धर्मांतरण बिल पर केबिनेट में चर्चा हुई, इसे सैद्धांतिक स्वीकृति भी दे दी है। अब इसे विधानसभा में पारित कराया जाएगा। यूपी की तर्ज पर इसे लागू करेंगे। यदि कोई सहमति से धर्मांतरण करना चाहे तो इसकी सूचना एक माह पहले जिला कलक्टर को देनी होगी। पंचायतीराज चुनाव को लेकर दिलावर ने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में इसको लेकर निर्णय किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

‘CM के यहां पैसों का पेड़ नहीं लगा’, प्राइवेट स्कूलों से मंत्री दिलावर बोले- जिसको ज्यादा लगे एक दिन गुटखा ना खाएं

सबसे बड़ा निवेश समिट

राइजिंग राजस्थान को लेकर दिलावर ने कहा कि इसमें कई उद्योग लगेंगे और 20 लाख करोड़ के निवेश पर एमओयू हो चुके हैं। आने वाले दिनों में 25 लाख करोड़ के पार निवेश पहुंचने की उम्मीद है और लाखों लोगों को रोजगार देंगे।

Hindi News / Jodhpur / शिक्षा मंत्री मदन दिलावर : कांग्रेस के काले कारनामों के कारण डेढ़ लाख पद खाली रहे

ट्रेंडिंग वीडियो