bell-icon-header
जोधपुर

Medical Students का हंगामा, चालक से दूध से भरी कैम्पर लूटी

– मथुरादास माथुर अस्पताल के बाहर वारदात, तीन छात्र गिरफ्तार, दो अन्य की तलाश

जोधपुरJul 15, 2024 / 12:35 am

Vikas Choudhary

वारदात का सीसीटीवी फुटेज।

जोधपुर.
मथुरादास माथुर अस्पताल के बाहर रविवार को मेडिकल छात्रों ने हंगामा कर सरस डेयरी के दूध से भरी बोलेरो कैम्पर लूटने के बाद कुछ दूर छोड़ दी। चालक से मारपीट भी की गई। शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने कैम्पर बरामद कर लूट का मामला दर्ज किया और तीन छात्रों को गिरफ्तार किया। दो अन्य छात्र पकड़े नहीं जा सके।
थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह ने बताया कि बिलाड़ाथानान्तर्गत रावर गांव निवासी सुखदेव बिश्नोई बोलेरो कैम्पर चालक है। उसकी कैम्पर सरस डेयरी में दूध की सप्लाई करने में लगी हुई है। वह सुबह 4.30 बजे कैम्पर में दूध भरकर सप्लाई करने जा रहा था। एमडीएम अस्पताल गेट-1 के बाहर मेडिकल के पांच-छह छात्रों ने कैम्पर रुकवाई और चालक से झगड़ा करने लगे। विरोध करने पर मेडिकल छात्रों ने चालक से मारपीट की और उसे जबरन खींचकर नीचे उतार दिया। उसके साथ मारपीट की और फिर दूध से भरी कैम्पर लूटकर ले गए। पीडि़त चालक ने अपने ठेकेदार राकेश बिश्नोई और फिर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश शुरू की। इस दौरान दूध से भरी कैम्पर अस्पताल से कुछ दूरी पर लावारिस हालत में मिल गई, जिसे थाने लाया गया। रावर गांव निवासी चालक सुखदेव बिश्नोई की ओर मेडिकल छात्र विकास बिश्नोई, ओमप्रकाश जाट, महेश बिश्नोई, प्रकाश व एक-दो अन्य के खिलाफ मारपीट कर दूध से भरी कैम्पर व 46 सौ रुपए लूटने का मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने तलाश के बाद बाड़मेर जिले में धोरीमन्ना थानान्तर्गतलुखू निवासी विकास बिश्नोई 22, सेड़वाथानान्तग्रतओगाला गांव निवासी ओमप्रकाश जाट और गुड़ामालानीथानान्तर्गतडाबड़ गांव निवासी महेश बिश्नोई को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद तीनों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। इनमें विकास एमबीबीएस अंतिम वर्ष और ओमप्रकाश व महेश एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र हैं। प्रकाश व एक अन्य छात्र की तलाश की जा रही है। प्रकाश एम्स में मेडिकल छात्र है।

दूसरी गाड़ी में सप्लाई करवाया दूध

पुलिस का कहना है कि फिटकासनी निवासी राकेश ने डेयरी में दूध सप्लाई का काम ले रखा है। सुखदेव की कैम्पर दूध सप्लाई में लगी हुई है। पुलिस ने दूध से भरी कैम्पर बरामद करने के बाद दूसरे वाहन में दूध शिफ्ट करवाया था। फिर दूध की सप्लाई की गई थी।

Hindi News / Jodhpur / Medical Students का हंगामा, चालक से दूध से भरी कैम्पर लूटी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.