scriptजोधपुर में दो युवकों को सड़क पर मजाक करना पड़ा भारी, कैम्पर की चपेट से युवक घायल, वीडियो वायरल | man got injured by vehicle while joking and friend on street of jodhpur rajasthan | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर में दो युवकों को सड़क पर मजाक करना पड़ा भारी, कैम्पर की चपेट से युवक घायल, वीडियो वायरल

Jodhpur News : झालामण्ड क्षेत्र में सड़क के बीचों बीच एक-दूसरे को पकड़ने के लिए भागने व हंसी ठिठोली करना एक युवक को उस समय भारी पड़ गया।

जोधपुरDec 06, 2024 / 09:17 pm

Kamlesh Sharma

jodhpur accident
play icon image
जोधपुर। झालामण्ड क्षेत्र में सड़क के बीचों बीच एक-दूसरे को पकड़ने के लिए भागने व हंसी ठिठोली करना एक युवक को उस समय भारी पड़ गया। जब डिवाइडर से अचानक वह रोड पर आया और बोलेरो कैम्पर की चपेट में आ गया। गंभीर घायलावस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
जानकारी के अनुसार गत बुधवार को झालामण्ड क्षेत्र में दो युवक आपस में हंसी मजाक व हंसी ठिठोली कर रहे थे। इस दौरान एक युवक भागने लगा तो दूसरा उसे पकड़ने के लिए पीछे भागा। भागते-भागते दोनों युवक सड़क पर आ गए और फिर डिवाइडर पर लगे रोड लाइट के पोल के दोनों तरफ खड़े होकर हंसी मजाक करने लगे। एक युवक ने पकड़ने का प्रयास किया तो दूसरा युवक बचने के लिए डिवाइडर से सड़क पर भागने लगा।
यह भी पढ़ें

मैं सबकी आंखों में आंसू जरूर लाऊंगा… लिखकर युवक ने किया सुसाइड

तभी उधर बोलेरो कैम्पर आ गई और युवक उसकी चपेट में आ गया। कैम्पर ने उसे कुचल दिया। इससे वह गंभीर घायल हो गया। आस-पास भीड़ जमा हो गई। साथी युवक की मदद से घायल को अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत गंभीर बताई जाती है। अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है।

Hindi News / Jodhpur / जोधपुर में दो युवकों को सड़क पर मजाक करना पड़ा भारी, कैम्पर की चपेट से युवक घायल, वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो