bell-icon-header
जोधपुर

लम्बे समय से फरार इनामी ड्रग तस्कर पकड़ा

– मादक पदार्थ तस्करी में था वांटेड, पांच हजार रुपए का था इनाम

जोधपुरFeb 04, 2024 / 08:39 pm

Vikas Choudhary

लम्बे समय से फरार इनामी ड्रग तस्कर पकड़ा

जोधपुर।
जोधपुर ग्रामीण पुलिस की जिला विशेष टीम डीएसटी ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में लम्बे समय से फरार पांच हजार रुपए के इनामी को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण धर्मेन्द्रसिंह यादव ने बताया कि रावर गांव में ढाकों की ढाणी निवासी पिंटू उर्फ अनिल एनडीपीएस एक्ट में वांछित था। उस पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। डीएसटी के कांस्टेबल सुरेश डूडी को उसके संबंध में महत्वपूर्ण सूचना मिली। उसके आधार पर डीएसटी प्रभारी एसआइ लाखाराम के नेतृत्व में पुलिस ने तलाश शुरू की और गांव के आस-पास दबिश देकर कापरड़ा थानान्तर्गत रावर गांव में ढाकों की ढाणी निवासी पिंटू उर्फ अनिल पुत्र बाबूराम बिश्नोई को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद उसे बिलाड़ा थाना पुलिस को सौंप दिया गया। जिसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में जिला विशेष टीम प्रभारी एसआइ लाखाराम, श्रवणकुमार, चिमनाराम, भवानी चौधरी, मुकनसिंह, मोहनराम, वीरेन्द्र खदाव, सुरेश डूडी शामिल थे।

Hindi News / Jodhpur / लम्बे समय से फरार इनामी ड्रग तस्कर पकड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.