bell-icon-header
जोधपुर

Lok Sabha Elections Counting : हीटवेव का दौर खत्म होने से उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत

मतगणना के दिन तापमान 40 डिग्री के पास रहने व तेज हवा चलने का पूर्वानुमान

जोधपुरJun 03, 2024 / 10:24 am

जय कुमार भाटी

जोधपुर. मतगणना के दिन मंगलवार को मौसम सामान्य बना रहेगा। हल्के बादल छाए रहने के साथ तापमान 40 डिग्री के आसपास बने रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान तेज हवा भी बहेगी, जिससे उमस भरी गर्मी से राहत रहेगी। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी किसी भी एक्सट्रीम वेदर इवेंट के संकेत नहीं दिए हैं।

हीटवेव का दौर खत्म हो चुका

पश्चिमी राजस्थान के ऊपर से एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन हटने से हीटवेव का दौर खत्म हो चुका है। इससे अरब सागर की नमी युक्त हवाएं लगातार प्रदेश में प्रवेश करके तापमान को नीचे ला रही है। यह जरुर है कि नमी अधिक होने दिन में उमस भरी तपिश बनी रहती है।

40 डिग्री के पास रहेगा तापमान

जोधपुर में मंगलवार के दिन पारा 40 डिग्री के पास रहने की उम्मीद है। सुबह तापमान 30 से 32 डिग्री के पास रहेगा। इस दौरान तेज सतही हवाएं बहेगी। हवा की रफ्तार 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। इससे सुबह दस बजे तक ठीक ठाक मौसम रहेगा। बाद में धूप तीखी होने के साथ उमस भी बढेगी लेकिन असहनीय मौसम नहीं रहेगा। दोपहर होते होते मतगणना खत्म होने के साथ ही मौसम पिक पर आ जाएगा। तापमान चालीस डिग्री के पास रहने से उमस भरी तपिश से भी कुछ राहत रहेगी।

Hindi News / Jodhpur / Lok Sabha Elections Counting : हीटवेव का दौर खत्म होने से उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.