bell-icon-header
जोधपुर

Rajasthan News: राजस्थान में यहां 33 केवी लाइन पर गिरी कड़कती बिजली, दो जीएसएस ठप, 20 गांवों में अंधेरा

Rajasthan News: अधीक्षण अभियंता डॉ. एमएल बेंदा ने बताया कि बिजली कड़कने के दौरान 33 केवी अंडरग्राउंड बिजली लाइन में फॉल्ट आया था।

जोधपुरSep 01, 2024 / 10:33 am

Rakesh Mishra

Rajasthan News: जोधपुर शहर के समीप बारिश और कड़कती बिजली के कारण बनाड़ क्षेत्र में 33 केवी अंडरग्राउंड लाइन फॉल्ट हो गई। इससे डांगियावास और बनाड़ जीएसएस से होने वाली बिजली ठप हो गई। इससे करीब 20 से ज्यादा गांवों में करीब 10 घंटे तक बिजली ठप रही।
अधीक्षण अभियंता डॉ. एमएल बेंदा ने बताया कि बिजली कड़कने के दौरान 33 केवी अंडरग्राउंड बिजली लाइन में फॉल्ट आया। भारी बारिश के कारण यहां फॉल्ट था। वहां कई फीट तक पानी भरा रहा। इस वजह से अंडरग्राउंड केबल को ठीक नहीं किया जा सका। जोधपुर के डांगियावास और बनाड़ जीएसएस से जुड़े 20 से ज्यादा गांवों में बिजली सप्लाई ठप रही। इसके बाद डिस्कॉम की टीमों ने 33 केवी लाइन को ओवरहेड जोड़कर देर रात 10 बजे बाद बिजली सप्लाई सुचारु की।

एक घंटे में बरसा एक इंच पानी

आंध्रप्रदेश और दक्षिण उड़ीसा की सीमा से लगते बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र यानी लॉ प्रेशर एरिया के डिप्रेशन में बदलने से राजस्थान में भी मानसून सक्रिय हो गया। जोधपुर शहर में सुबह 11.30 बजे एकदम से घने काले बादलों और तेज हवा के कारण तूफानी मौसम हो गया। काले बादलों के कारण एकबारगी अंधेरा हो गया। एक घंटे तक तेज बारिश से शहर में पानी पानी हो गया। निचले इलाकों में एक फीट पानी की चादर चलने लगी। मौसम विभाग ने शाम 5.30 बजे तक 23.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दो सितम्बर से जोधपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी संभव है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, प्रदेश भर में होगा श्रेष्ठ शिक्षकों का सम्मान

संबंधित विषय:

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan News: राजस्थान में यहां 33 केवी लाइन पर गिरी कड़कती बिजली, दो जीएसएस ठप, 20 गांवों में अंधेरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.