मतोड़ा थाना क्षेत्र के मोटाणियां नगर गांव के लाखेटा में एक कृषि कुएं पर आपसी जमीनी विवाद को लेकर एक झोंपड़ी को आग लगाने का मामला सामने आया। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हुए घटना के वीडियो में पुलिस पर मिली भगत का आरोप लगाया गया।
जोधपुर•Oct 16, 2023 / 02:22 pm•
Akshita Deora
देणोक @पत्रिका. मतोड़ा थाना क्षेत्र के मोटाणियां नगर गांव के लाखेटा में एक कृषि कुएं पर आपसी जमीनी विवाद को लेकर एक झोंपड़ी को आग लगाने का मामला सामने आया। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हुए घटना के वीडियो में पुलिस पर मिली भगत का आरोप लगाया गया। पुलिस थाना मतोडा़ थाना अधिकारी अचलाराम ढाका ने बताया कि लाखेटा निवासी प्रेमी देवी पत्नी पुनाराम विश्नोई ने दो दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में परिवाद पेश करके बताया कि लाखेटा में उसके हिस्से की जमीन पर कृषि कुआं हैं,जिस पर उनके पुत्रों ने कब्जा कर रखा हैं। जबकि पुत्रों की ओर से ना तो उनका भरण पोषण किया जा रहा हैं,और ना ही जमीन से मिलने वाला इजारा दिया जा रहा है। यहां तक नलकूप पर रखी सामग्री भी नहीं दे रहे हैं। शिकायत मिलने पर हल्का पुलिस थाना अधिकारी के साथ बयान लेने के लिए मौके पर पहुंची उससे पहले पुलिस की गाड़ी को आते देख पीड़ित महिला के पुत्रों ने खुद ही झोंपडें को आग लगा दी और कीटनाशक पी लिया। यह कृत्य पुलिस को झूठा फंसाने की नीयत से किया गया था।
Hindi News / Jodhpur / जमीनी विवाद में झोंपड़ी को लगाई आग, मां का बयान लेने पहुंची पुलिस तो पुत्रों ने पिया कीटनाशक