scriptJodhpur News: नीली यूनिफॉर्म, काली स्कूटी, अब जोधपुर में मनचलों को सबक सिखाएगी कालिका पेट्रोलिंग यूनिट | Kalika Patrolling Unit formed in Rajasthan | Patrika News
जोधपुर

Jodhpur News: नीली यूनिफॉर्म, काली स्कूटी, अब जोधपुर में मनचलों को सबक सिखाएगी कालिका पेट्रोलिंग यूनिट

स्पेशल पुलिस टीम के पास वायरलैस किट होगा। वायरलेस पर सूचना मिलते ही टीम उस दिशा में पहुंचेगी। मोबाइल पर महिला हेल्पलाइन नंबर से आने वाली कॉल भी वायरलैस पर ट्रांसफर हो जाएगी।

जोधपुरDec 10, 2024 / 12:00 pm

Rakesh Mishra

Kalika Patrolling Unit

पत्रिका फोटो

Kalika Patrolling Unit: स्कूल, धार्मिक स्थल, कॉलेज, बाजार, सिनेमा हॉल, मॉल, पार्क, पर्यटन स्थल और संवेदनशील स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा और मनचलों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का गठन किया है, जिसमें नीली यूनिफॉर्म पहने महिला कांस्टेबल ब्लैक स्कूटी के साथ तैनात होगी।
उनकी यूनिफॉर्म पर भी कालिका यूनिट का लोगो और मोनोग्राम होगा। कहीं पर भी अप्रत्याशित वारदात होने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर मनचलों को पकड़ेगी और संबंधित थाना पुलिस को सौंप देगी। इस टीम में पुलिस ने लम्बी कदी काठी की महिला कांस्टेबल को चुना है। राज्य सरकार संभवतया: दिसम्बर के दूसरे पखवाड़े में इसका विधिवत रूप से उद्घाटन कर सकती है।
राज्य सरकार ने बजट में कालिका पेट्रोलिंग टीम की घोषणा की थी जो अब पूर्णतया तैयार है। इसे कालिका पेट्रोलिंग यूनिट के नाम से पहचाना जाएगा। पूरे राज्य में पहले चरण में 250 की टीम तैनात होगी। हर यूनिट में 4-4 महिला कॉन्स्टेबल होंगी जो 2 पारियों में काम करेंगी। जोधपुर में रेंज स्तर पर कालिका टीम का गठन हो चुका है। सभी जिलों को मिलाकर दस टीम व कमिश्नरेट में सभी जिलों के लिए 12 यूनिट तैनात की जाएगी।

नीली यूनिफॉर्म, काली स्कूटी

कालिका पेट्रोलियम टीम की एक अलग से स्पेशल ड्रेस बनाई गई है। यूनिफॉर्म ब्लू कलर की होगी जिस पर कालिका का मोनोग्राम लगा होगा। शर्ट के पीछे भी नियॉन कलर से कालिका पेट्रोलिंग टीम का मोनोग्राम होगा। इस टीम के लिए स्पेशल टोपी भी बनाई गई है। इस पर भी कालिका मोनोग्राम होगा। टीम की स्कूटी काले रंग की और हेलमेट भी काले रंग का होगा। हेलमेट और स्कूटी पर भी कालिका पेट्रोलिंग टीम का मोनोग्राम लगा होगा।

टीम के पास होगा वायरलैस

इस स्पेशल पुलिस टीम के पास वायरलैस किट होगा। वायरलेस पर सूचना मिलते ही टीम उस दिशा में पहुंचेगी। मोबाइल पर महिला हेल्पलाइन नंबर से आने वाली कॉल भी वायरलैस पर ट्रांसफर हो जाएगी। कालिका पेट्रोलिंग टीम में तैनात महिला कॉन्स्टेबल अपना चेहरा स्कार्फ से नहीं ढक सकेंगी।

एडीसीपी के सुपरविजन में रहेगी

पुलिस कमिश्नरेट में कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का सुपरविजन एडीसीपी (सिकाऊ) करेंगे। रेंज स्तर पर पुलिस निरीक्षक सुपरवाइज करेंगे। इस स्पेशल टीम को महिला सुरक्षा के लिए अहम माना जा रहा है।

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur News: नीली यूनिफॉर्म, काली स्कूटी, अब जोधपुर में मनचलों को सबक सिखाएगी कालिका पेट्रोलिंग यूनिट

ट्रेंडिंग वीडियो