भीलवाड़ा में वारदात, जोधपुर से गिरफ्तार
पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश का नाम भुट्टाराम उर्फ भूपेंद्र बिश्नोई है, जो भीलवाड़ा में तस्करों की फायरिंग की एक घटना के दौरान कांस्टेबल की हत्या का आरोपी है। वारदात के बाद से भूपेंद्र फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी।प्रारंभिक कामयाबी नहीं मिल पाने के बाद नौबत यहां तक पहुंची कि पुलिस को उसे गिरफ्त में पाने के लिए उसपर इनाम तक घोषित करना पड़ गया। पुलिस ने भूपेंद्र को खोज निकालने पारा या उसके बारे में कोई पुख्ता टिप बताने पर 75 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
आखिरकार धरा गया, पुलिस ने ली राहत
पुलिस को आखिरकार तीन साल के बाद भूपेंद्र को गिरफ्त में लेने में कामयाबी मिल गई है। 75 हजार रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने जोधपुर में धवा के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया। झंवर थाना पुलिस ने मकान पर फायरिंग व जानलेवा हमले के मामले में उसे गिरफ्तार किया।पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार ने बताया कि झंवर थानांतर्गत जोलियाली गांव में आथुणी ढाणी निवासी भुट्टाराम उर्फ भूपेंद्र बिश्नोई भीलवाड़ा में फायरिंग कर कांस्टेबल की हत्या और झंवर थाना क्षेत्र में मकान पर फायरिंग मामले में फरार था। उस पर 75 हजार रुपए का इनाम था।