bell-icon-header
जोधपुर

JNVU: पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भाटी सहित 3 विद्यार्थी सस्पेंड

jnvu news
– फीस में राहत की मांग को लेकर प्रदर्शन करना महंगा पड़ा- लोक सेवकों को ड्यूटी करने से रोकने का आरोप, अनिश्चितकाल के लिए किया सस्पेंड

जोधपुरJul 30, 2021 / 08:50 pm

Gajendrasingh Dahiya

JNVU: पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भाटी सहित 3 विद्यार्थी सस्पेंड

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने निर्दलीय रहे पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रवींद्र सिंह भाटी (एमए राजस्थानी तृतीय सेमेस्टर), बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा टिवंकल कंवर और एमए राजस्थानी प्रथम सेमेस्टर के छात्र चिराग सिंह भाटी को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया। इन तीनों पर विवि ने गुरुवार को हुई शुल्क बढ़ोतरी कमेटी की बैठक में अनधिकृत तौर पर प्रवेश कर लोक सेवकों को उनके कत्र्तव्य पालन करने से रोकने का आरोप लगाया है, जबकि कमेटी के सदस्यों ने छात्रों से ज्ञापन लेकर उस पर सकारात्मक तौर पर विचार करने और कुलपति से उनकी समस्याएं अवगत कराने का आश्वासन देते हुए हस्ताक्षर किए थे। छात्रों के निलंबन के आदेश चीफ प्रोक्टर डॉ सुरेश सांखला ने जारी किए।
गौरतलब है कि भाटी के नेतृत्व में गुरुवार सुबह सौ से अधिक छात्रों ने शुल्क बढ़ोतरी व उसमें राहत देने की मांग को लेकर विवि में प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान कुलपति व कुलसचिव दोनों केंद्रीय कार्यालय में नहीं थे। कमेटी की बैठक में छात्रों ने प्रवेश करके अपनी समस्याएं बताई और चले गए थे।
कई सिण्डीकेट व सीनेट बैठकें बाधित की, आज तक कुछ नहीं हुआ
विवि प्रशासन का यह निर्णय कई शिक्षकों के गले नहीं उतर रहा है। इस बार विवि ने न जांच कमेटी बनाई और न ही छात्रों से उनका पक्ष जाना, सीधा निलंबन कर दिया। निलंबन भी अनिश्चितकाल के लिए किया गया है। जिसको खुद छात्र भी नहीं समझ रहे हैं। विवि में सभी छात्र संगठनों के बैनर तले छात्रों ने सीनेट और सिण्डीकेट की बैठकों में दर्जनों बार भारी विरोध प्रदर्शन किए गए हैं, लेकिन निलंबन की कार्यवाही नहीं के बराबर होती आई है। अक्सर विद्यार्थियों को चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता है।
20 हजार छात्रों का चुना हुआ लीडर हूं
मुझे विवि के 20 हजार छात्रों ने चुनकर अध्यक्ष बनाया है। मैं थोपा हुआ नहीं हूं। मैंने केवल शुल्क बढ़ोतरी का विरोध किया था। न टेबलें बजाई, न कुर्सी पर बैठा, ज्ञापन देकर अपनी बात रखकर वापस आ गए थे। यह लोकतंत्र के विरुद्ध है।
– रवींद्र सिंह भाटी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जेएनवीयू जोधपुर
नहीं मिला विवि का पक्ष
(विवि का पक्ष जानने के लिए चीफ प्रोक्टर डॉ सुरेश सांखला से सम्पर्क करना चाहा लेकिन हमेशा की तरह उन्होंने मोबाइल पर कॉल रीसिव नहीं की।)

……………………………

शुल्क बढ़ोतरी नहीं की
विवि प्रशासन ने शुक्रवार को एक प्रेस नोट जारी करके बताया कि उन्होंने इस साल शुल्क में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की है। विश्वविद्यालय प्रशासन राज्य सरकार की अनुमति के बिना किसी भी प्रकार की शुल्क की वृद्धि नहीं करता है और न ही सरकार की अनुमति के बिना शुल्क घटा सकता है।

Hindi News / Jodhpur / JNVU: पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भाटी सहित 3 विद्यार्थी सस्पेंड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.