जोधपुर

Indian Railways : गर्मी की छुट्टियों में रेलवे की यह गलती यात्रियों पर पड़ रही भारी, जानें

ट्रेनों की सही कनेक्टिविटी नहीं होने से अन्य निजी साधनों से सीधे अपने घर तक आना महंगा पड़ रहा है।

जोधपुरMay 09, 2024 / 01:40 pm

जमील खान

अमित दवे
Rajasthan Latest News : जोधपुर. रेलवे एक तरफ जहां स्पेशल ट्रेनें चलाकर यात्रियों को राहत देने का दावा कर रहा है, वहीं साबरमती और नवजीवन एक्सप्रेस ट्रेनों का मिलान नहीं होने से मायूस हजारों प्रवासी मजबूरन अन्य साधनों से अपने घर लौट रहे हैं। स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू होने को है। ऐसे समय में प्रवासी अपने घर आने का प्लान कर चुके हैं। ट्रेनों की सही कनेक्टिविटी नहीं होने से अन्य निजी साधनों से सीधे अपने घर तक आना महंगा पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों की मांग है कि जोधपुर-साबरमती ट्रेन का विस्तार अहमदाबाद तक किया जाए। साथ ही जोधपुर से इस गाड़ी की रवानगी का समय बदला जाए, ताकि यात्रियों को अहमदाबाद से चेन्नई जाने वाली नवजीवन एक्सप्रेस मिल सके।
अहमदाबाद मण्डल नहीं कर रहा सुनवाई
पिछले लंबे अरसे से लगातार नवजीवन एक्सप्रेस ट्रेन पकडऩे वाले प्रवासी राजस्थानियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जोधपुर, कालू, कल्याणपुर, समदड़ी, भीनमाल, रानीवाड़ा, धनेरा, जालोर, बाड़मेर, बनासकांठा, पाटण जिले के लाखों यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। फिर भी साबरमती ट्रेन का विस्तार अहमदाबाद तक नहीं किया जा रहा है। वहीं, नवजीवन एक्सप्रेस का विस्तार साबरमती जंक्शन तक नहीं हो रहा है। अहमदाबाद मण्डल की ओर से इस मामले में कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।
यात्रियों के लिए साबरमती से अहमदाबाद पहुंचना मुश्किल
जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस रात 8 बजे साबरमती पहुंचती है। वहीं, नवजीवन एक्सप्रेस रात 9.25 बजे अहमदाबाद से चैन्नई के लिए रवाना होती है। ऐसे में साबरमती से अहमदाबाद पहुंचकर नवजीवन पकडऩा दुष्कर साबित हो रहा है, क्योंकि साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन अक्सर लेट होती है। इसका लाभ ऑटो और कार टैक्सी चालकों को मिलता है, जो यात्रियों से मुंह मांगे दाम वसूलते हैं।
‘यह मामला पश्चिम रेलवे से संबंधित है। पश्चिम रेलवे के उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर इन दोनों ट्रेनों के कनेक्टिविटी की समस्या समाधान का प्रयास किया जाएगा। कैप्टन शशिकि रण, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर
इन दोनों ट्रेनों के कनेक्टिविटी व साबरमती के विस्तार की मांग रेलमंत्री व रेलवे बोर्ड से करेंगे। ताकि मारवाड़ के यात्रियों को दक्षिण क्षेत्रों में जाने के लिए आसानी से ट्रेन मिल सकेगी। गणपत सालेचा, सदस्य, क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति, उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर
नवजीवन का विस्तार साबरमती या साबरमती का विस्तार अहमदाबाद तक किया जाए, तो प्रवासियों को काफी राहत मिलेगी। नगेन्द्रप्रकाश संचेती, पूर्व सदस्य, क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति, उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर

Hindi News / Jodhpur / Indian Railways : गर्मी की छुट्टियों में रेलवे की यह गलती यात्रियों पर पड़ रही भारी, जानें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.