scriptइंडियन रेलवे ने इन दो ट्रेनों को कर दिया रद्द, रणथंभौर सुपरफास्ट री-शेड्यूल, लीलण एक्सप्रेस आंशिक रद्द | Indian Railway News: Jodhpur-Bhopal Express canceled from Jodhpur on 21st and from Bhopal on 22nd | Patrika News
जोधपुर

इंडियन रेलवे ने इन दो ट्रेनों को कर दिया रद्द, रणथंभौर सुपरफास्ट री-शेड्यूल, लीलण एक्सप्रेस आंशिक रद्द

Indian Railway News: जयपुर मंडल पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य, कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी

जोधपुरJul 16, 2024 / 09:43 am

Rakesh Mishra

Indian Railway News
Indian Railway News: उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल पर तकनीकी कार्यों के चलते जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस जोधपुर से 21 और भोपाल से 22 अप्रेल को रद्द रहेगी। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा तथा कुछ आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह के अनुसार रेल प्रशासन की ओर से गांधीनगर जयपुर-जयपुर-कनकपुरा रेल मार्ग पर ऑटोमेटिंग ब्लॉक सिग्नलिंग के तहत नॉन इंटरलॉकिंग कार्य करवाए जाने के कारण जोधपुर मंडल से आवागमन करने वाली कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। गाड़ी संख्या 14813/14 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस जोधपुर से 21 व भोपाल से 22 जुलाई को पूरी तरह से रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19719/20 जयपुर-सूरतगढ़-जयपुर एक्सप्रेस जयपुर से 22 और सूरतगढ़ से 21 जुलाई को रद्द रहेगी।

रणथंभौर सुपरफास्ट 21 को री-शेड्यूल

गाड़ी संख्या 12465 इंदौर-भगत की कोठी सुपरफास्ट 21 जुलाई को इंदौर से अपने निर्धारित समय से 3.30 घंटे देरी से रवाना होगी।

परिवर्तित मार्ग से भी चलेगी

गाड़ी संख्या 14661/62 बाड़मेर- जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस 21 जुलाई को बाड़मेर व 20 जुलाई को जम्मूतवी से रवाना होकर आवागमन में परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी संचालित होगी। यह ट्रेन रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना व नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

लीलण एक्सप्रेस आंशिक रद्द

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ी संख्या 12467/68 जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर लीलण एक्सप्रेस 21 जुलाई को आवगमन में फुलेरा से जयपुर स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी अर्थात ट्रेन फुलेरा तक ही आएगी और वहीं से जैसलमेर जाएगी।

Hindi News/ Jodhpur / इंडियन रेलवे ने इन दो ट्रेनों को कर दिया रद्द, रणथंभौर सुपरफास्ट री-शेड्यूल, लीलण एक्सप्रेस आंशिक रद्द

ट्रेंडिंग वीडियो