scriptRajasthan : चिंकारा और हिरण का आवारा कुत्ते बना रहे शिकार; लोगों ने बचाने के लिए छेड़ी मुहिम | In western Rajasthan, stray dogs are preying on local animals like chinkara and deer | Patrika News
जोधपुर

Rajasthan : चिंकारा और हिरण का आवारा कुत्ते बना रहे शिकार; लोगों ने बचाने के लिए छेड़ी मुहिम

पश्चिमि राजस्थान, खासकर जोधपुर, बाड़मेर और जैसलमेर में हाल के वर्षों में स्थानीय पशु जैसे- चिंकारा, काले हिरण, नीलगाय और खरगोश आदि को आवारा कुत्ते समूह में हमला कर शिकार बना रहे हैं।

जोधपुरMay 05, 2024 / 09:00 pm

Suman Saurabh

stray dogs are preying on local animals like chinkara and deer

सोशल मीडिया पर “कुत्तों से हिरण बचाओ” का ट्रेंड चलाया जा रहा है क्योंकि पश्चिमि राजस्थान, खासकर जोधपुर, बाड़मेर और जैसलमेर में हाल के वर्षों में स्थानीय पशु जैसे- चिंकारा, काले हिरण, नीलगाय और खरगोश आदि को आवारा कुत्ते समूह में हमला कर शिकार बना रहे हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, हाल के वर्षों में सैकड़ों स्थानीय पशुओं का शिकार बनाया गया है, जिसमें ज्यादातर पशुओं का शिकार आवारा कुत्ते ने किया है। स्थानीय लोग इसको लेकर काफी चिंतित हैं और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए मुहिम छेड़कर सरकार और आमजनों से ऐसे हमले से पशुओं को बचाने की अपील की है।

15 दिन पहले जन्मे हिरण के दो बच्चों का शिकार, स्थानीय चिंतित

जोधपुर के निकट धवा-डोली पर वन्यजीव क्षेत्र पिछले लम्बे समय से उपेक्षा का शिकार है। यहां हिरणों और चिंकारा के साथ ही अन्य वन्यजीवों ल का प्राकृतिक वास है। लेकिन पिछले कुछ सालों में इनकी संख्या लगातार गिर रही है। शनिवार को ही कुत्तों ने शिकार कर हिरण के दो बच्चों को मार 18 दिया। स्थानीय निवासी श्रवण पटेल ने बताया कि 15 दिन पहले हिरण के बच्चों का जन्म हुआ था। तभी से स्थानीय लोग उनकी सुरक्षा कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने इसको लेकर रोष है। 50 बीघा ओरण में अब काले हिरणों व चिंकारा की संख्या काफी कम रह गई है।

कुत्तों द्वारा हिरण को शिकार करने का वीडियो आया सामने

कुत्तों द्वारा हिरण को शिकार करने का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दर्जनों की संख्या में आवारा कुत्ते हिरण का पीछा करते हुए देखे जा सकते हैं। 30 सकेंड के इस वीडियो में कुछ शिकार हुए हिरण का तस्वीर भी है जिसको लेकर स्थानीय काफी चिंतित हैं। लोगों ने सरकार से स्थानीय पशु को ऐसे हमले से बचाने के लिए अपील है।

यह भी पढ़ें

सरिस्का बाघ परियोजना के पहाड़ों में लगी आग, घास-पेड़ धूं-धूं कर जले….देखें यह वीडियो

Hindi News/ Jodhpur / Rajasthan : चिंकारा और हिरण का आवारा कुत्ते बना रहे शिकार; लोगों ने बचाने के लिए छेड़ी मुहिम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो