यह भी पढ़ें
चुनावी किस्साः जब अखबार में छप गया, प्रिय महबूब जहां कहीं हो चले आओ…कोई कुछ नहीं कहेगा
गौरतलब है कि भूमध्य सागर से आने वाली हवा को ही पश्चिमी विक्षोभ कहते हैं। देश के उत्तरी पश्चिमी हिस्से में सर्दियों में बारिश पश्चिमी विक्षोभों से ही होती है जो गेहूं की फसल के लिए अमृत के समान होती है। विक्षोभों के कारण ही उत्तर भारत में तेज सर्दी पड़ती है। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद आने वाली बर्फीली हवाओं से कड़ाके की सर्दी पड़ती है। यह भी पढ़ें
भाजपा आठ और सीटों पर कर सकती है चौंकाने वाले फैसले, पहली सूची में जिले की दो सीटों पर उठे बगावत के स्वर
दिन-रात में 10 डिग्री का अंतरफिलहाल मारवाड़ में दिन व रात के तापमान में करीब दस डिग्री का अंतर बना हुआ है। रात का पारा 25 डिग्री के पास और दिन का 35 डिग्री के आसपास है जिससे सामान्य मौसम बना हुआ है। दिन में तीखी धूप निकली रहती है। जोधपुर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री रहा जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था। दिन का पारा 35.8 डिग्री पर पहुंचा जो सामान्य से एक डिग्री कम था। अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में सर्दी शुरू होने की संभावना है।