bell-icon-header
जोधपुर

Rajasthan News: नहीं रहा द्वितीय विश्वयुद्ध का योद्धा, हिंदू सिंह चम्पावत का 107 साल की उम्र में निधन, लड़ने के लिए गए थे जर्मनी

Rajasthan News: हिंदू सिंह का जन्म 1917 में पीलवा में हुआ था। वे 1943 में 19 राजपूत रेजिमेंट बीकानेर में भर्ती हुए थे

जोधपुरMay 28, 2024 / 09:58 am

Rakesh Mishra

Rajasthan News: द्वितीय विश्व युद्ध में भाग लेने वाले जोधपुर के पीलवा निवासी हिंदू सिंह चम्पावत का 25 मई को 107 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 1944 में ब्रिटिश सेना की तरफ से जर्मनी से लड़ऩे के लिए बर्लिन गए थे।
हिंदू सिंह का जन्म 1917 में पीलवा में हुआ था। वे 1943 में 19 राजपूत रेजिमेंट बीकानेर में भर्ती हुए थे। प्रशिक्षण के तुरंत बाद अगले साल द्वितीय विश्व युद्ध में लड़ने के लिए पहुंचे। उल्लेखनीय सेवाओं के लिए उन्हें मेडल भी मिला। हिंदू सिंह ने 12 साल तक सेना में काम किया और 1955 में रिटायर हो गए। तब से लेकर अब तक वे भारतीय सेना के वरिष्ठ पेंशनर रहे हैं।
हिंदू सिंह के रिश्तेदार अमरसिंह भाटी ने बताया कि हिंदू सिंह की पत्नी सुगर कंवर 100 साल की है, जो अभी पीलवा में ही रहती हैं। उनके चार पुत्र हैं। बच्चों का परिवार जोधपुर में बीजेएस कॉलोनी में रहता है। परिवार के अन्य लोग भी सैनिक व अद्र्ध सैनिक बलों में देश की सेवा कर रहे हैं। बड़े बेटे भंवर सिंह 70 साल के हैं, जो बीएसएफ से सेवानिवृत्त हुए हैं। अन्य पुत्र गिरधारी सिंह, सुमेर सिंह और लक्ष्मण सिंह हैं।
यह भी पढ़ें

Indian Railway: कल से 71 दिन जयपुर नहीं जाएगी मंडोर सुपरफास्ट और रानीखेत एक्सप्रेस

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan News: नहीं रहा द्वितीय विश्वयुद्ध का योद्धा, हिंदू सिंह चम्पावत का 107 साल की उम्र में निधन, लड़ने के लिए गए थे जर्मनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.