bell-icon-header
जोधपुर

Train Cancelled: जोधपुर में मूसलाधार बारिश, 4 ट्रेनों को किया गया रद्द, 2 आंशिक रद्द, एक का रूट बदला

Monsoon 2024: जोधपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार सुबह से ही मूसलाधार बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते रेलवे को कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला करना पड़ा।

जोधपुरSep 04, 2024 / 11:26 am

Rakesh Mishra

सत्येंद्र सिंह राजपुरोहित
Monsoon 2024: राजस्थान में मानसून की सक्रियता के चलते कई जिलों में बुधवार सुबह से ही मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। जोधपुर शहर और ग्रामीण इलाकों में भी मूसलाधार बारिश हो रही है। इस बीच तिंवरी से बड़ी खबर आ रही है। यहां रेलवे ट्रेक के नीचे से मिट्टी और गिट्टी बह जाने के चलते 4 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं 2 ट्रेनों को आंशिक रद्द कर दिया गया है। वहीं एक ट्रेन का मार्ग परिवर्तित किया गया है।
बता दें कि तिंवरी में अल सुबह से ही मूसलाधार बारिश का दौर जारी है, ऐसे में तिंवरी से ओसियां की तरफ करीब पांच किलोमीटर दूर मांडियाई गांव के पास फाटक संख्या सी-31 के पास बने रेलवे ट्रेक के नीचे से मिट्टी और गिट्टी बह गई। पानी का बहाव काफी तेज होने के चलते रेलवे ट्रेक के नीचे कई जगह ऐसी स्थिति बन गई।
क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के चलते रेलवे ट्रेक नीचे पानी भरा हुआ है। रेलवे अधिकारियों को जब इस संबंध में सूचना मिली तो उन्होंने ओसियां रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस को रोक दिया। इसके बाद रेलवे अधिकारियों ने करीब डेढ़ घंटे के बाद ट्रेन को ड्राइवर्ट करने का फैसला किया। इस ट्रेन को अब फलोदी, बीकानेर, रतनगढ़, चूरू और जयपुर के रास्ते रवाना किया गया है। वहीं रेलवे स्टेशन पर यात्री डेढ़ घंटे तक परेशान होते नजर आए।

प्रारंभिक स्टेशन से ये ट्रेनें रद्द

  1. गाड़ी संख्या 04865- भगत की कोठी-रामदेवरा स्पेशल ट्रेन।
  2. गाड़ी संख्या 04826- जोधपुर-जैसलमेर स्पेशल ट्रेन।
  3. गाड़ी संख्या 04873- जोधपुर-आशापुरा गोमट स्पेशल ट्रेन।
  4. गाड़ी संख्या 04874- आशापुरा गोमट-जोधपुर स्पेशल ट्रेन।

इन ट्रेनों को आंशिक रद्द किया गया

  1. गाड़ी संख्या 04825- जैसलमेर-जोधपुर स्पेशल ट्रेन आज बुधवार को जैसलमेर से रामदेवरा तक संचालित होगी। यह ट्रेन रामदेवरा-जोधपुर के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
  2. गाड़ी संख्या 04864- रामदेवरा-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन आज रामदेवरा से ओसियां स्टेशन तक संचालित होगी। यह ट्रेन ओसियां से भगत की कोठी के बीच आंशिक रद्द रहेगी।

इस ट्रेन का मार्ग परिवर्तन

  1. गाड़ी संख्या 15013- जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन आज जैसलमेर से रवाना हुई और यह परिवर्तित मार्ग वाया फलोदी-बीकानेर-रतनगढ़-चूरू और जयपुर होकर संचालित होगी।
वहीं रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी बारिश बंद होने का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद रेलवे ट्रेक की मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ देचू उपखंड मुख्यालय में भी आधा घंटा तेज बारिश हुई। फलोदी, मतोड़ा क्षेत्र और नौसर क्षेत्र में भी अल सुबह से झमाझम बारिश का दौर चल रहा है। जोधपुर शहर में भी सुबह से आसमान में काले बादल छाए हुए थे। सुबह करीब 8 बजे भारी बारिश का दौर शुरू हुआ, जिससे शहर के कई इलाकों में पानी जमा हो गया। मौसम विभाग ने भी बुधवार को जोधपुर शहर में तेज बारिश का अलर्ट जारी कर रखा था।
यह भी पढ़ें

Heavy Rain Alert: बंगाल की खाड़ी में बन रहा नया सिस्टम कराएगा भारी बारिश, अभी-अभी IMD का डबल अलर्ट जारी

Hindi News / Jodhpur / Train Cancelled: जोधपुर में मूसलाधार बारिश, 4 ट्रेनों को किया गया रद्द, 2 आंशिक रद्द, एक का रूट बदला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.