फलोदी जिले के चाखू पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल चैनाराम बाना (51) की शुक्रवार तड़के थाना परिसर में ही बने पानी के टांके में डूबने से संदिग्ध मौत हो गई। वे दुर्घटनावश डूब गए थे अथवा आत्महत्या की है, इसको लेकर पुलिस अभी जांच कर रही है।
जोधपुर•Sep 09, 2023 / 11:37 am•
Akshita Deora
जोधपुर. फलोदी जिले के चाखू पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल चैनाराम बाना (51) की शुक्रवार तड़के थाना परिसर में ही बने पानी के टांके में डूबने से संदिग्ध मौत हो गई। वे दुर्घटनावश डूब गए थे अथवा आत्महत्या की है, इसको लेकर पुलिस अभी जांच कर रही है। चैनाराम का बेटा खेमाराम चाखू का उप प्रधान है। दो दिन पहले खेमाराम और ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा के मध्य नोक झोंक हो गई थी। राजनीतिक दबाव में पुलिस ने उप प्रधान को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद से ही कांस्टेबल पिता चैनाराम क्षुब्ध थे। घटना की सूचना के बाद फलोदी एडिशनल एसपी व वृताधिकारी रामकरण सिंह मलिण्डा मौके पर पहुंचे।
Hindi News / Jodhpur / हेड कांस्टेबल की संदिग्ध मौत का गर्माया मामला, दो दिन पहले बेटे की हुई थी MLA दिव्या मदेरणा से नोक-झोंक