bell-icon-header
जोधपुर

कॉलोनी काटने की एवज में मांगे थे 20 लाख रुपए, अब हुआ यह हश्र

– दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी का सुराग नहीं

जोधपुरDec 28, 2023 / 11:28 pm

Vikas Choudhary

कॉलोनी काटने की एवज में मांगे थे 20 लाख रुपए, अब हुआ यह हश्र

जोधपुर।
मथानिया थाना पुलिस में कॉलोनी काटने की एवज में 20 लाख रुपए रंगदारी मांगने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी अभी तक पकड़ा नहीं गया है।
सहायक पुलिस आयुक्त (मंडोर) पीयूष कविया ने बताया कि प्रकरण में पंडित जी की ढाणी बैठवासिया गांव निवासी हमीरा राम पुत्र केशूराम जाट और शिवनगर घेवड़ा निवासी पुखाराम उर्फ पुखराज पुत्र भींयाराम जाट को गिरफतार किया गया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने पर चार-चार दिन रिमांड पर भेजने की आदेश दिए गए। जुड़ निवासी श्याम लाल बिश्नोई मुख्य आरोपी है। जो पकड़ा नहीं जा सका है। जिसकी तलाश की जा रही है ‌। गिरफ्तार दोनों आरोपियों में श्यामलाल व अन्य के साथ मिलकर रंगदारी मांगना स्वीकार किया है।
गौरतलब है कि मथानिया निवासी पवन कुमार कच्छावाह ने 8 दिसंबर को श्यामलाल बिश्नोई व अन्य के खिलाफ 20 लाख रुपए रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया था।उसका आरोप है कि श्यामलाल व अन्य उसकी जमीन पर आए थे और उसके साथियों को डरा धमकाकर कॉलोनी काटकर बेचने की एवज में 20 लाख रुपए रंगदारी मांगी थी।

Hindi News / Jodhpur / कॉलोनी काटने की एवज में मांगे थे 20 लाख रुपए, अब हुआ यह हश्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.