scriptFIR on MLA : शेरगढ़ विधायक राठौड़ पर एफआइआर दर्ज, सुरक्षाकर्मी को धमकाने का आरोप | Patrika News
जोधपुर

FIR on MLA : शेरगढ़ विधायक राठौड़ पर एफआइआर दर्ज, सुरक्षाकर्मी को धमकाने का आरोप

– लोकसभा चुनाव के दौरान गांव के मतदान केंद्र पर कुछ ग्रामीणों के साथ घुसे थे भाजपा विधायक

जोधपुरMay 06, 2024 / 12:25 am

Vikas Choudhary

FIR on MLA Babu Singh

शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़।

जोधपुर.

मतदान के दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवान को धमकाने व अनुचित दबाव डालने के मामले में चामूं थाने में शेरगढ़ से भाजपा विधायक बाबूसिंह राठौड़ के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई।

पुलिस के अनुसार 26 अप्रेल को नाथड़ाऊ गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदान केन्द्र पर विधायक बाबू सिंह कुछ ग्रामीणों के साथ घुसे थे। पीठासीन अधिकारी बालू सिंह खींची को धमकाया। वहां तैनात सीमा सुरक्षा बल के एसआइ यूपी निवासी विकास कुमार पुत्र चन्द्रशेखर ने विधायक के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी। जांच के लिए पत्रावली सीआइडी सीबी जयपुर भेजी है।

इधर महिला ने सुरक्षाकर्मी के खिलाफ दर्ज करवाई एफआइआर

दूसरी तरफ, एक महिला ने सीसुब के सुरक्षाकर्मी के खिलाफ परस्पर विरोधी मामला दर्ज कराया है। उसने मतदान के लिए जाने के दौरान सुरक्षाकर्मी पर अभद्र शब्दों का प्रयोग करने व लज्जा भंग करने के प्रयास का आरोप लगाया है।

ये धाराएं लगाईं

आइपीसी की धारा 352, 504, 506, 171ग, 171एफ, 186, 189 व आरपी एक्ट की धारा 132 लगाई गई है।

एफआइआर दर्ज की गई है

शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह के खिलाफ सीमा सुरक्षा बल के उप निरीक्षक ने एफआइआर दर्ज करवाई है। इसके बाद एक महिला ने भी परस्पर विरोधी मामला दर्ज कराया है।
-धर्मेन्द्रसिंह यादव, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जोधपुर।

मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश है…

इसके बाद मैंने प्रेस वार्ता कर कहा था कि मेरे व्यवहार से किसी को ठेस पहुंची हो तो क्षमा प्रार्थी हूं। इतने दिन शांति थी, अब अचानक एफआइआर दर्ज हुई है। यह मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश है। फिर भी मुझे पुलिस अनुसंधान पर पूरा भरोसा है और जांच में सत्य सामने आ जाएगा।
– बाबूसिंह राठौड़, विधायक, शेरगढ़।

Hindi News/ Jodhpur / FIR on MLA : शेरगढ़ विधायक राठौड़ पर एफआइआर दर्ज, सुरक्षाकर्मी को धमकाने का आरोप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो