bell-icon-header
जोधपुर

महिला डॉक्टर Digital Arrest, जिंदगीभर की मेहनत के 87 लाख रुपए वसूले

– पार्सल में फर्जी पासपोर्ट-ड्रग्स मिलने और गिरफ्तारी का डर बताया, डरी वृद्धा ने 51 लाख व 21 लाख की एफडीआर तोड़कर रुपए ट्रांसफर किए

जोधपुरSep 21, 2024 / 12:02 am

Vikas Choudhary

Digital arrest

जोधपुर.
रातानाडा क्षेत्र में सुभाष चौक स्थित मालियों की गली में कस्टम और पुलिस अधिकारी बनकर साइबर ठगों ने वृद्ध महिला डॉक्टर को पार्सल में ड्रग्स और फर्जी पासपोर्ट मिलना बताकर 20 दिन तक डिजिटल अरेस्ट किया और जिंदगीभर की कमाई के 87 लाख रुपए ऐंठ लिए। गिरफ्तारी के डर से पीडि़ता इतना सहम गई कि उसने 51 व 21 लाख रुपए की दो एफडीआर भी तोड़कर राशि ट्रांसफर कर दी। ठगी का पता लगने पर वृद्धा ने रातानाडा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।
थानाधिकारी प्रदीप डांगा ने बताया कि डॉ अरूणा पत्नी ओमप्रकाश सोलंकी ने डरा धमकाकर 87 लाख रुपए ऐंठने पर प्रमोद कुमार अग्रवाल, सुनील कुमार, अनिल यादव व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। खाता नम्बर के आधार पर जांच शुरू की गई है।
महिला का आरोप है कि गत 19 अगस्त को पीडि़ता के पास दो नम्बरों से कॉल आए। कस्टम अधिकारी बताते हुए कहा कि महिला ने ग्लोबल इंटरनेशनल से कोल्हापुर से पार्सल भेजा है। जिसमें फर्जी पासपोर्ट, एटीएम कार्ड व ड्रग्स मिली है। महिला ने उन्हें ऐसा कोई पार्सल न भेजने की जानकारी दी, लेकिन साइबर ठग ने उन्हें धमकाया और कहा कि यह केस मुम्बई के पुलिस स्टेशन अंधेरी को भेज दिया गया है। वहां से सुनील कुमार ने महिला को कॉल कर आधार कार्ड की फोटो भेजने को कहा। बैंक खाते की जानकारी भी मांगी। वहीं, सीबीआई का कॉन्फिडेंशियलीटी एग्रीमेंट, एसेट सीजर ऑर्डर, वारंट ऑफ अरेस्ट भी भेजे गए। साथ ही महिला को धमकाया गया कि उन्होंने यह सब जानकारी किसी को बताई तो तीन साल तक जेल में रहना पड़ेगा। इससे महिला काफी डर गई।
साइबर ठग ने अपने उच्च अधिकारी से बात करवाने की जानकारी दी। महिला ने बताया कि वो सेवानिवृत्त हो चुकी है, लेकिन ठग उसे जांच के नाम पर डराते व धमकाते रहे। उन्हाेंने चल-अचल सम्पत्ति, एफडीआर, जमीन व मकान और तीन साल की आईटीआर मांगी। महिला को डरा धमकाकर एफडीआर की जांच की बताकर वाट्सऐप पर सभी एफडीआर की फोटो ले ली।

ठगों ने ऐसे वसूले 87 लाख रुपए…

– एफडीआर में जमा 51 लाख रुपए ले लिए।

– 28 अगस्त को जमानत आवेदन के नाम पर आठ लाख रुपए मांगे। न देने पर गिरफ्तारी का डर बताया। महिला ने एसबीआइ खाते से 8 लाख रुपए जमा कराए।
– तीनों एफडी की कानूनी जांच कराने को डराया। 21 लाख रुपए की एफडीआरतुड़वाई और राशि ट्रांसफर करवा ली।

– 3 सितम्बर को नो क्राइम बॉण्ड लेने का दबाव डाला। न लेने पर गिरफ्तारी की धमकियां दी। महिला को बाध्य कर पांच लाख रुपए हथिया लिए।
– 5 सितम्बर को अधिवक्ता की फीस के लिए दो लाख रुपए मांगे गए। मना करने पर फंड ट्रांसफर न करने की धमकियां दी गईं। दबाव में आकर महिला ने दो लाख रुपए और जमा करवा दिए।

महिला प्रोफेसर के बाद जोधपुर में दूसरा मामला

गत माह आईआईटी की प्रोफेसर अमृतापुरी को भी पार्सल में ड्रग्स व पासपोर्ट मिलने का बताकर डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया था। साइबर ठग ने उनसे 23.22 लाख रुपए वसूल लिए थे। करवड़ थाना पुलिस मनु गर्ग व उसके भाई अमित को गिरफ्तार कर चुकी है।

Hindi News / Jodhpur / महिला डॉक्टर Digital Arrest, जिंदगीभर की मेहनत के 87 लाख रुपए वसूले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.